(जनशक्ति खबर)बिहार के सभी पैक्स कंप्यूटरीकृत होंगे।

(पटना)राज्य के सभी पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) कंप्यूटरीकृत होंगे । वित्तीय वर्ष 2026-27 तक सभी पैक्सों को चरणवार कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा। इस पर 249 करोड़ खर्च होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई।शराबबंदी में जब्त वाहन 90 दिनों में नीलाम होंगे शराबबंदी कानून के अंतर्गत जब्त वाहनों को 90 दिनों के अंदर नीलाम कर दिया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट ने बिहार मद्य निषेध और उत्पादन अधिनियम 2016 के प्रावधानों के आलोक में गठित नियमावली में संशोधन की मंजूरी दी है। जब्त वाहनों से संबंधित सुनवाई में वाहन मालिकों को नोटिस देने के बाद अधिकतम 90 दिनों तक का इंतजार किया जाएगा। इस बीच संबंधित व्यक्ति उपस्थित नहीं होंगे तो 90 दिनों में वाहन अथवा अन्य चल-अचल संपत्ति नीलाम कर दी जाएगी। पहले संबंधित व्यक्ति को अपना पक्ष रखने के लिए 210 दिनों तक का समय दिया जाता था। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने कहा है कि 210 दिनों तक इंतजार करने से जब्त चल-अचल संपत्ति को क्षति पहुंचती है, जिससे नीलामी में उचित मूल्य प्राप्त नहीं होता है। ...