संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर)बिहार के सभी पैक्स कंप्यूटरीकृत होंगे।

चित्र
 (पटना)राज्य के सभी पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) कंप्यूटरीकृत होंगे । वित्तीय वर्ष 2026-27 तक सभी पैक्सों को चरणवार कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा। इस पर 249 करोड़ खर्च होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई।शराबबंदी में जब्त वाहन 90 दिनों में नीलाम होंगे शराबबंदी कानून के अंतर्गत जब्त वाहनों को 90 दिनों के अंदर नीलाम कर दिया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट ने बिहार मद्य निषेध और उत्पादन अधिनियम 2016 के प्रावधानों के आलोक में गठित नियमावली में संशोधन की मंजूरी दी है। जब्त वाहनों से संबंधित सुनवाई में वाहन मालिकों को नोटिस देने के बाद अधिकतम 90 दिनों तक का इंतजार किया जाएगा। इस बीच संबंधित व्यक्ति उपस्थित नहीं होंगे तो 90 दिनों में वाहन अथवा अन्य चल-अचल संपत्ति नीलाम कर दी जाएगी। पहले संबंधित व्यक्ति को अपना पक्ष रखने के लिए 210 दिनों तक का समय दिया जाता था। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने कहा है कि 210 दिनों तक इंतजार करने से जब्त चल-अचल संपत्ति को क्षति पहुंचती है, जिससे नीलामी में उचित मूल्य प्राप्त नहीं होता है। ...

(जनशक्ति खबर)--लैगिंक हिंसा के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन।

चित्र
 बक्सर--लैगिंक हिंसा के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता के अवसर पर विभिन्न विभागों यथा-शिक्षा विभाग, आई0सी0डी0एस0 आँगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका साथ मिलकर दिनांक 25.11.2022 से 10.12.2022 तक महिलाओं एवं बच्चियों के बीच लैगिंक हिंसा के विरूद्ध कॉलेजों एवं स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, महिला चौपाल एवं सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम पटना के द्वारा भेजी गई कार्य योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा पर रोक लगे। इसके लिए हम सभी का दायित्व बनता है कि महिला के साथ किसी प्रकार की हिंसा नहीं हो। समाज में महिलाओं का मानसिक, भावनात्मक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जागरूकता एवं महिलाओं के सम्मान के बारे में बताया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 25.11.2022 को समाहरणालय बक्सर परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाहरणालय के सभी शाखाओं के पदाधिकारी/कर्मियों ने भाग लिया। दिनांक 28.11.2022 को बक...

(जनशक्ति खबर)चलंत लोक अदालत में कुल 338 मामलों का निष्पादन किया गया।

चित्र
 (बक्सर) मंगलवार को बक्सर नगर भवन में होने वाले चलंत लोक अदालत में कुल 338 मामलों का निष्पादन किया गया। बिहार राज्य विधिक से वा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार आज बक्सर जिले के नगर भवन, स्टेशन रोड में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए धर्मेंद्र कुमार तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर ने बताया कि बक्सर जिले के चयनित स्थानों पर 29 नवंबर से 01 दिसंबर 2022 तक मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। आम लोग अधिक से अधिक मोबाइल लोक अदालत में पहुंचकर विवादों का निपटारा करा सकें, इसके लिए एक मोबाइल वैन गांव-गांव दस्तक दे रही है। बक्सर में लोक अदालतों के जरिए विवादों का निपटारा किया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मंगलवार 29/11/2022 को बक्सर नगर भवन में बक्सर, इटाढी, राजपुर और चौसा प्रखंड के सुलहनिए वादों का निष्पादन कराया गया।  जिससे लोग अपनी बिजली, टेलीफोन, बैंक, इन्शुरनेंस, इत्यादि सुलहनीय  वादों का निष्पादन मोबाइल लोक अदालत  के केंद्र पर आकर...

(जनशक्ति खबर) बक्सर महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी पर न्यायलय में हुआ केस

चित्र
 बक्सर महिला थानाध्यक्ष पर  न्यायलय में हुआ केस (बक्सर) जिले की पुलिस की लगातार बदतमीजी का मामला सामने आ रहा हैं। अभी कोरानसराय थाना की पुलिस की बदतमीजी से कोपावा गांव निवासी यमुना सिंह की आत्महत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा की बक्सर जिले की पुलिस का एक और मामला सामने आया है। चौगाई पंचायत के एक वार्ड सदस्य सह पूर्व उपमुखिया प्रत्याशी सह पेशे से पत्रकार रजनीश प्रताप उर्फ गोलू सिंह द्वारा बक्सर न्यायलय में बक्सर महिला थाना अध्यक्ष कंचन कुमारी के विरुद्ध मार - पीट और गली गलौज करने के जुर्म में धारा 147,149,166,167,323,324,307,379,341,504 व 506 के तहत केस दर्ज कराया गया है। रजनीश प्रताप उर्फ गोलू के द्वारा बताया गया कि न जाने किस दुर्भावना से ग्रसित होकर महिला थाना अध्यक्ष कंचन कुमारी द्वारा 16 नवंबर को रात करीब 11.30 बजे 20 - 25 जवानों के साथ मेरे घर आकर  मेरे साथ मार पीट करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेरे घर की सारी सामान को उलट पुलट करते हुए देवी देवताओं की फोटो सब गिरा दी और बक्से, अलमीरा में रखे सभी सामानों को उलट पलट किया गाय, जब हमने सर्च वारंट की मांग किया तो...

(जनशक्ति खबर)आरोपी आफताब को हमलावरो ने तलवार से की हमला।बचाव के लिए पुलिस ने तानी बंदूकें।

चित्र
 आफताब के हमलवारों ने तलवार से की हमला।हमलावरो को पुलिस कर रही पूछताछ----श्रद्धा की 35 टुकड़े करने वाला आफताब की हमलवारों ने तलवार से हमला की।हमला उस समय हुआ जब पुलिस आफताब को देल्ही के रोहणी में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जा रही थी।तबतक तलवार से लगभग 15 हमलवारों ने आफताब पर हमला कर दिया।हमलावर चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे की आफताब ने हमारी बहन बेटीओ को 35 टुकड़े किया है आज हम उसको 35 टुकड़े करेंगे।हमलावर तलवार की हवा में लहराते हुए चिल्लाकर कह रहे थे।हमलवारों पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मश्कत करनी पड़ी।हमलावर ने पुलिस वैन पर  पथरबजी भी की।आफताब को हमलवारों से बचाने के लिए पुलिस को हथियार लहराना पड़ा तब स्थिति काबू में हुई।हमलवारों की पकड़ी गई गाड़ी में 5 तलवार रखी हुई थी।बताया जाता है कि हमलावर गुड़गांव से आए थे।ऐसे हमलवारों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

(जनशक्ति खबर) ‌‌‌ कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के आवास पर निगरानी ने किया रेड

चित्र
 ‌‌‌ निगरानी बिभाग का कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के आवास पर रेड पर मची हडकम्प-- (बक्सर) बिहार के बक्सर जिला के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के आवास पर रेड पर जिले में हडकम्प मचा हुआ है।अब भरस्टाचार वाले अफसर की ख़ैर नही होगी।क्योकि बिहार के भरस्ट अफसरो पर निगरानी बिभाग डंडा चलना शुरू हो गया है।शनिवार के सुबह निगरानी बिभाग ने बक्सर जिले के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के आवास पर घण्टे  रेड चली है।जिसमे कृषि बिभाग के ऑफिस में भी कर्मियों से पूछताछ हुई है।घन्टो रेड के बाद मीडिया से निगरानी टीम ने कुछ भी बताने की परहेज की।लेकिन इतना जरूर बताया कि यहाँ उनसे कुछ कागजात लेने थे।वही उनके पैतृक गांव में भी निगरानी का रेड चालू की बात बताई गई।बिदित हो की पहले भी डुमरांव के पूर्ब डीएसपी ने जांच कर आव से अधिक सम्पति होने पर उनपर कार्रवाई की पत्र लिखा था।हलाकि निगरानी के रेड पर अवैध सम्पति रखने वाले अफसरो के बीच हडकम्प मचा हुआ है।

(जनशक्ति खबर) संविधान दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन।

चित्र
 (बक्सर)शनिवार के दिन उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल  के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रति शपथ कार्यक्रम समाहरणालय परिसर  अवस्थित सभागार में मनाया गया। संविधान दिवस के अवसर पर सभी वरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय परिसर स्थित सभी कार्यालय के कार्यालय प्रधान, जीविका दीदियों एवं कर्मीगण के द्वारा संविधान के प्रति शपथ लिया गया:- हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य, बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता, प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में, व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता, सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी संविधान में तारीख दिनांक 16 नवंबर 1949 ई० (मिति मार्गशीर्ष शुल्क सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, जिल...

(जनशक्ति खबर)जिलाधिकारी ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत मामले की सुनवाई।

चित्र
(बक्सर)गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न अपीलार्थियों द्वारा द्वितीय अपील वाद की सुनवाई कार्यालय कक्ष में की गई। कुल 12 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई कार्यालय कक्ष में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पदाधिकारियों के साथ की गई। कुल 12 मामलों में से 03 लोक शिकायत के मामलों का निष्पादन किया गया। सुनवाई के क्रम में उप स्थापना उप समाहर्ता बक्सर एवं  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमरांव, अंचलाधिकारी बक्सर, डुमराव, ब्रह्मपुर, राजपुर, नावानगर, थानाध्यक्ष सिमरी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर, चक्की उपस्थित थे। Information & Public Relations Department, Government of Bihar

(जनशक्ति खबर)जिलाधिकारी ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर का निरीक्षण किया ।

चित्र
 (बक्सर) बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जि ला पदाधिकारी महोदय ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत एकरारनामा हेतु आए हुए लाभुकों (विद्यार्थियों) एवं उनके अभिभावकों के साथ संवाद किया। विद्यार्थियों के द्वारा चयनित संस्थानों एवं चयनित पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी ली गयी। जिला पदाधिकारी महोदय ने कुशल युवा प्रोग्राम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के लिए आए हुए आवेदकों के साथ संवाद किया। जिला पदाधिकारी महोदय ने वहां उपस्थित आवेदकों से उनके द्वारा चुने गए योजना के संबंध में जानकारी ली। जहां विद्यार्थियों ने बताया कि कुशल युवा प्रोग्राम के तहत उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा का ज्ञान दिया जाता है। जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा एवं योजना), प्रबंधक डीआरसीसी, सहायक प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देश दिया कि डीआरसीसी में आए हुए आवेदकों का काउंसलिंग करें और योजनाओं के संबंध में जानकारी दें। साथ ही...

(जनशक्ति खबर)तेज रफ़्तार में आ रही बाइक सवार ने धक्कामार कर पेट्रोलपम्प मालिक को किया जख्मी।

चित्र
 (जनशक्ति खबर)तेज रफ़्तार में आ र ही बाइक सवार ने धक्कामार  कर के पेट्रोल पंप मालिक को किया जख्मी। (डुमरांव)------मंगलवार के दिन तेज रफ़्तार में आरही बाइक सवार ने  डुमरांव पेट्रोलपम्प मालिक  चौगाईं निवासी अम्बिका सिंह को धक्का मारकर ज़ख्मी कर दिया। घटना की संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार वो अपने गांव चौगाईं में किसी के ब्रह्मभोज में शामिल होकर अपने आवस डुमरांव फोर बिल्लर से आ रहे थे।इसी बीच लगभग साढ़े पांच बजे डुमरांव प्रखंड़ के पास कुछ घरेलू सामान खरीदने के उत्तर गए इसी बीच तेज रफ़्तार में आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मारी।जिससे वो घायल हो गए। प्रथम इलाज डुमरांव के एक निजी क्लिनिक में किया गया।उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना ले जाया गया।बताया जाता है उनके सर पीछे साइड में चोट है।

(जनशक्ति खबर)जिला गंगा समिति के द्वारा गंगा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुआ

चित्र
  (बक्सर)राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशन में । गंगा उत्सव कार्यक्रम के पहले दिन रामरेखा घाट पर ध्यानयोग  कार्यक्रम आयोजित हुआ। योग कार्यक्रम में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ शहरवासियों ने भी हिस्सा लिया। योग कार्यक्रम "द आर्ट ऑफ लिविंग" के वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया। उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने उपस्थित लोगों को योग की महत्ता बताई,उन्होंने बताया कि गंगा उत्सव के तहत योग कार्यकम घाट पर आयोजित किया गया है,हम सभी को सुबह में गंगा किनारे योग करना चाहिए,योग करने से मन,आत्मा शांत होता है साथ ही रोगों का निष्पादन भी योग से संभव है। योग करने वाला व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। योग कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों को उप विकास आयुक्त व जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा गंगा की स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाया गया। उप विकास आयुक्त महोदय ने समस्त लोगो से गंगा की स्वच्छता में भाग लेने के लिए अभिप्रेरित किया। तत्पश्चात स्वच्छता/श्रमदान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से गंगादूत, द आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य, 30 बिहार बटालि...

(जनशक्ति खबर)जिलाधिकारी ने की नगर विकास बिभाग की बैठक।

चित्र
 सोमवार के जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में नगर विकास विभाग की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को रैन बसेरा का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्था कर ने हेतु निर्देश दिया गया। बक्सर एवं डुमराँव के नगर परिषद क्षेत्र में वृद्धि होने के कारण नगर क्षेत्र के सीमा पर साइनेज आदि लगाने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि NH-84 पर सरकारी जमीन पर्याप्त है, के आलोक में ग्रीन हॉट बाजार को विकसित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी विकास शाखा पदाधिकारी बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव उपस्थित थे। Information & Public Relations Department, Government of Bihar

(जनशक्ति खबर)यमुना सिंह की गिरफ्तार करने वाली टीम के सभी सदस्यों पर हो 302 का मुकदमा: शाहाबादी।

चित्र
यमुना सिंह की गिरफ्तार करने वाली टीम के सभी सदस्यों पर हो 302 का मुकदमा: शाहाबादी। बक्सर ---- पुलिसिया बर्बरता का शिकार थाने में आत्महत्या को मजबुर हुए कोपवां गांव निवासी स्व० यमुना सिंह को गिरफ्तार करने वाली टीम के सभी सदस्यों के साथ थाना प्रभारी जुनैद आलम व वहां उपस्थित वरिय अधिकारी सभी पर हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर स्पीडी ट्रायल के द्वारा सजा दिलाया जाए। उक्त बातें जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं। श्री शाहाबादी ने कहा कि मै कल मृतक यमुना सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना व इस कांड से संबधित सारी जानकारी लिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार यह पुलिस कि बर्बरता पूर्ण करवाई हैं जो घोर निंदनीय हैं, किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति को इस तरह पीटते हुए थाने ले जाने और पीट पीट कर थाने में मौत के घाट उतार देने की करवाई किसी भी प्रकार उचित नहीं हैं। जबकि यह केस दर्ज होने के बाद घरवालों की तरफ से इस केस की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग का आवेदन जिला के वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया गया था, जिसे वर...

(जनशक्ति खबर) 22 नामजद में क्यों पहले 75 बर्षीय बुजुर्ग की गिरफ्तारी कर अपनी पीठ थपथपाए जुनैद आलम-

चित्र
 (जनशक्ति खबर)  22 नामजद में क्यों पहले 75 बर्षीय बुजुर्ग की गिरफ्तारी कर अपनी पीठ थपथपाए जुनैद आलम- ---कोपवा के बरिष्ठ 75 वर्षीय बुजुर्ग यमुना सिंह थाने में की गई आत्महत्या का विबाद थमने की नाम नही ले रहा है। एक तरफ डुमरांव के महाराज थाना प्रभारी को फाँसी देने की बात कह रहे है तो कुछ लोग इस घटना को सीबीआई से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।वही इस घटना से जदयू के पूर्ब प्रदेश अध्यछ श्री बशिष्य नरायण सिंह भी बहुत आहत है।क्योंकि जब भी बशिष्ठनरायण सिंह गांव आते थे तो यमुना सिंह से बिना भेंट किए हुए नही जाते।बताया जाता है कि दादा के बहुत करीबियों में एक थे यमुना सिंह।लेकिन बशिष्टंनरायण सिंह भी ऐसा नही सोचा होंगे की जिस सुशासन की सरकार को बनाने में अपनी पूरी जिंदगी गवाई है वही सुसाशन की सरकार में पुलिस की बर्बरता से उनके जिगरी दोस्त यानुना सिंह को आत्महत्या करना पड़े। वही यमुना सिंह की आत्महत्या पर कई सवाल खड़ा करता है।जिस यमुना सिंह के परिवार पर 21 लोगो को झूठा scst का मुकदमा दर्ज कर परेशान किया जाता था उसमें कोरानसराय के थानाअध्यछ जुनैदआलम को प्रथम गिरफ्तारी  यमुना सिंह को उचित ...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने की जिलास्तरीय उर्वक निगरानी सामिती का बैठक।

चित्र
 शनिवार के दिन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय.  कक्ष में आहूत की गई। माननीय सदस्य विधान सभा विधायक श्री अजीत कुमार सिंह ने कहा कि रबी मौसम में यूरिया एवं डीएपी की अत्यधिक मांग रहती है। इस परिस्थिति में अगर मांग के अनुरुप जिले में उर्वरक की आपूर्ति नहीं हो रही है तो इस मद्येनजर अतिरिक्त डीएपी एवं यूरिया उर्वरक की मांग की जाय। इस समस्या को माननीय सदस्य विधान सभा विधायक ब्रम्हपुर शम्भूनाथ यादव एवं माननीय सदस्य विधान सभा विधायक राजपुर श्री विश्वनाथ राम ने समिति के सदस्यों के बीच अवगत कराया। इस पर जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को यूरिया व डीएपी के अतिरिक्त आवंटन की मांग करने हेतु उच्चाधिकारी को पत्र लिखा जाय। समिति के माननीय सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि बक्सर रैंक बिन्दु पर ही उर्वरक वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, क्योंकि बक्सर रैक बिंदु के अलावा दूसरे रैक बिंदु पर उर्वरक की आपूर्ति होने से अत्यधिक परिवहन खर्च व्यय करना पड़ता है। इस पर समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी...

(जनशक्ति खबर)कोरान सराय थाने में हुई यमुना सिंह की हत्या की हो सीबीआई जांच: डुमरांव महराज।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम पर हो 302 का मुकदमा शाहबादी।

चित्र
 कोरान सराय थाने में हुई यमुना सिंह की हत्या की हो सीबीआई जांच: डुमरांव महराज। यमुना सिंह की गिरफ्तार करने वाली टीम के सभी सदस्यों पर हो 302 का मुकदमा: शाहाबादी। बक्सर ---- पुलिसिया बर्बरता का शिकार थाने में आत्महत्या को मजबुर हुए कोरानसराय थाना अंतर्गत कोपवां गांव निवासी यमुना सिंह के परिजनों से मुलाकात करने वालों का तांता लग गया हैं आज महाराणा फाउंडेशन बक्सर के लोगो के साथ डुमरांव महराजा चंद्रविजय सिंह व जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी मृतक यमुना सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना व इस कांड से संबधित सारी जानकारी लेते हुए हर पल परिवार के साथ खड़ा रहने के साथ यमुना सिंह को उचित न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने की बात कही गई। डुमरांव महराजा चंद्रविजय सिंह ने कहा कि यह पुलिस कि बर्बरता पूर्ण करवाई घोर निंदनीय हैं, किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति को इस तरह पीटते हुए थाने ले जाने और पीट पीट कर थाने में मौत के घाट उतार देने की करवाई किसी भी प्रकार उचित नहीं हैं। थाना प्रभारी और उस टीम पर 302 का केस दर्ज होना चाहिए और उसे फांसी की सजा होनी चाहिए, साथ...

(जनशक्ति खबर)थाने में पथराव करनेवाले की आजतक गिरफ्तारी नही scst झूठा केस में जान गवानी पड़ी यमुना सिंह को

चित्र
 (जनशक्ति खबर)थाने में पथराव करनेवाले की आजतक गिरफ्तारी नही scst झूठा केस में जान गवानी पड़ी यमुना सिंह को। (बक्सर) जिस तरह युरुवार की रात कोरानसराय थाने के कोपवा गांव निवासी एक सम्मानित 75 वर्षीय वृद्ध यमुना सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई से तंग आकर थाने में पंखा में लटकर आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली वो बक्सर पुलिस प्रसाशन की कार्यो पर सवाल खड़ा करता है।यमुना सिंह एक प्रतिष्ठित ब्यक्ति ही नही वो एक ऐसे सामाजिक ब्यक्ति थे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी जदयू के प्रदेश अध्यछ श्री बशिष्ठनरायण सिंह के परम मित्र थे।जदयू में दादा के नाम से जाने जाने वाले बशिष्ठनरायण सिंह जब ही गांव आते थे उनसे बिना भेंट किए नही जाते थे।इसलिये उन्हें पुलिसिया कार्रवाई को अपनी जीवन में सबसे बड़ी बेइज्जती से अच्छा ख़ुदकुशी का रास्ता अपनाया।कोपवा गांव में गली गलौज में हुई झगड़ा में  यमुना सिंह को अलावा और लोगो पर एफआईआर था लेकिन कोरानसराय पुलिस की यही मनसा थी की यमुना सिंह को एफआईआर की आड़ पिटाई करके बेइज्जत किया जाए।आपसभी जानते है कि ज्यादातर scst केस पुलिस की मिलीभगत से थाने में दर्ज़कर ए...

थाने में होगा शास्त्रों का भौतिक सत्यापन।जाने तारीख कब कहा होगा।

चित्र
 जिला शस्त्र शाखा बक्सर द्वारा सूचित किया जाता है कि शस्त्र नियमावली 2016 के नियम 112(1)(ख) एवं 112(2) के तहत बक्सर जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों एवं कारतूसों का वर्ष 2022 हेतु भौतिक रूप से वार्षिक सत्यापन निम्नांकित तिथियों को निर्धारित किया गया है। शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों एवं कारतूसों के सत्यापनोपरांत सत्यापित शस्त्र अनुज्ञप्ति का नीवकरण वर्ष 2023 से 2027 तक किया जाएगा। वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों जिनके द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के क्रम में शस्त्र सत्यापन हेतु निर्धारित तिथियों दिनांक 19.09.2022 से दिनांक 21.09.2022 तक नगरपालिका/नगर पंचायत क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्रों का सत्यापन करा चुके है। उनको पुनः सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं है। अतः सभी प्रकार के आग्नेयशास्त्रों एवं कारतूसों के भौतिक सत्यापन हेतु थानावार निम्नवत तिथि निर्धारित करते हुए दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाती है। बक्सर मुफस्सिल में अंचलाधिकारी चौसा, बक्सर औद्योगिक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर, बक्सर नगर में अंचलाधिकारी बक्सर...

(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी और सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से पुरुष नशबंदी पखवाड़ा के प्रचार के लिए हरी झंडी दिखाकर की रवाना।

चित्र
 जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य से 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिसके प्रचार प्रसार के लिए आज दिनांक 17 नवंबर 2022 को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर तथा सिविल सर्जन बक्सर डॉ. जितेंद्र नाथ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ को समाहरणालय परिसर से रवाना किया। इस सारथी रथ के माध्यम से पंचायतों, गांवों और वार्डों में  परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, सुखी परिवार हेतु परिवार नियोजन का महत्व, सही उम्र पर लड़की की शादी, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई एवं स्वच्छता का महत्व इत्यादि विषयों पर जन जागरण हेतु प्रचार प्रसार किया जाएगा । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वो जिले में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए विशेष रणनीति अपनाएं। इसके लिए सिविल सर्जन सभी प्रखंडों में चिकित्सक वार पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित करें। साथ ही, इस अभियान में सहयोगी विभागों और संस्थाओं की मदद लें। ताकि अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी को सुनिश्चित किया जा सके। सारथी रथ के साथ रहेंगी आशा कार्यकर्ताएं : इस...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने की दलसागर पँचायत के बिभिन्न योजनाओ की जांच।

चित्र
 बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के दलसागर पंचायत अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया।  खाद्यान्नों की खरीद केंद्र (पैक्स और व्यापार मंडल):- खरीफ विपणन मौसम 2022-23 के तहत ग्राम पंचायत दलसागर के वार्ड नंबर 14 में अवस्थित पैक्स गोदाम, बेलाउर धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया। पैक्स अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि बैनर धान अधिप्राप्ति केंद्र के प्रवेश द्वार के पास लगाएं ताकि किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जानकारी हो सके। वार्ड नंबर 14 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाउर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या 6 के आलोक में 6 शिक्षक उपस्थित पाए गए। नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 211 में से 78 उपस्थित पाए गए। छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से नियमित रूप से निरीक्षण कराते हुए शिक्ष...

(जनशक्ति खबर)दिल्ली एनसीआर सहित उतर भारत के कई इलाकों में महसुस कीए गए भूकम्प के झटके--

चित्र
 (जनशक्ति खबर)दिल्ली एनसीआर सहित उतर भारत के कई इलाकों में महसुस कीए गए भूकम्प के झटके--देश की राजधानी सहित कई राज्यों में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। देर शाम 7.57 बजे आये इस भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र नेपाल के शिलांग में बताया जा रहा है।इस दौरान करीब 54 सेकेण्ड तक धरती डोलती रही। जिससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक देश के करीब 12 राज्यों में इस भूकंप के झटके को महसूस किया गया है। बता दें की एक हफ्ते के भीतर खासकर दिल्ली एनसीआर में भूकंप की दूसरी बड़ी घटना है। बीते मंगलवार को हिमालयी क्षेत्र में देर रात भूकंप के तगड़े झटके आए थे। जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी। जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे। भूकंप के झटके नेपाल के कुछ हिस्सों और उत्तरी भारत में भी महसूस किए गए थे। भूकंप के चलते नींद में सो रहे लोग आधी रात को अचानक घरों से बाहर आ गए थे।

(जनशक्ति खबर)विकास में फिसड्डी साबित हुए बक्सर सांसद अश्वनी चौबे कर रहे है प्रभु श्रीराम व सनातन धर्म का मार्केटिंग: शाहाबादी

चित्र
 विकास में फिसड्डी साबित हुए बक्सर सांसद अश्वनी चौबे कर रहे है प्रभु श्रीराम व सनातन धर्म का मार्केटिंग: शाहाबादी ऐतिहासिक रूप से विख्यात सिद्धाश्रम के नाम से मशहूर बक्सर का विकास में फिसड्डी साबित हुए सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री अश्वनी चौबे जी सनातन धर्म का व हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम जी का मार्केटिंग कर अपनी चुनावी नैया पार लगाना चाहते हैं, वो दिखाना चाहते है कि हमारे कारण बक्सर का गौरव बढ़ा हैं जबकि बक्सर का इतिहास धार्मिक, राजनैतिक सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थान पहले ही सर्व विदित हैं। उक्त बातें जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने एक प्रेस कांफ्रेंस  में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि यहां कई सारे प्रसिद्ध ऋषियों को सिद्धि मिली, ब्रम्हा जी को तपस्या करने के बाद दोष से मुक्ति मिली, गायत्री मंत्र की उत्पति हुआ, भगवान विष्णु के पांचवें अवतार भगवान वामन का अवतार हुआ, भगवान  श्रीराम का शिक्षा स्थली हैं ज्ञान स्थली हैं, यहां मुगल शासक हारे, अंग्रेज हारे, यहां संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष हुए पर आशा के अनुरूप आज तक बक्सर का विकास नहीं हुआ ...

(जनशक्ति खबर) सानिया को प्यार में मिला धोखा,शोएब मलिक निकला बेवफा---

चित्र
 (जनशक्ति खबर) सानिया को प्यार में मिला धोखा,शोएब मलिक निकला बेवफा---12 साल पु राना रिश्ता टूट गया।सानिया मिर्जा 4 साल के बेटे के साथ दुबई के एक अलग मकान में शिप्ट हो गई।(उपेन्द्र सिंह) सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खबरें उनके चाहनेवाले को नींद उड़ा दी है।प्रशंसक को ये खबर सुनते ही मायूस हो गए। शोएब कथित तौर पर सानिया मिर्जा को धोखा दिए है। बारह साल पहले जब टेनिस खेलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रिकेट खिलाड़ी शोयब मलिक की शादी हुई थी तो देश साहितो बिदेशो में चर्चा हुई थी।आपको बतादे की उन दोनों की शादी 2010 में  हुई थी।शादी के बाद शोयब और सानिया दुबई में रहते थे। इस जोडी की रिस्तो में आई खटास के पीछे एक पाकिस्तानी मॉडल है।शोयब ने फोटोसूट के दौरान इस मॉडल को दिल दे दिया था।इन दिनों सोशल मीडिया पर शोयब मलिक और सानिया मिर्जा की तलाक की खबरें खूब चर्चा हो रही है।मीडिया रिपोर्ट के मोताबिक इन दिनों सानिया मिर्जा अपने चार साल के बेटे के साथ दुबई में अलग रह रही है।इन दोनों के दोस्त के मुताबिक बहुत जल्द तलाक होनेवाला है।सानिया अभी इस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते है। हलाकि सानिया मिर्...

(जनशक्ति खबर)दो डॉक्टरों के सहारे चल रहा चौगाईं पीएचसी।

चित्र
 दो डॉक्टर के सहारे चल रहा ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों का इलाज (उपेन्द्र सिंह) चौगाईं -- गरीबों के बेहतर इलाज के लिए सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है। लेकिन धरातल पर गरीबों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। चौगाईं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले  कई दिनों से दो डाक्टर के भरोसे ओपीडी और इमरजेंसी चल रहा है। एक डॉक्टर को तीन दिन दिन रात तैनाती होने से जिले के अला अधिकारी पर सवाल खड़ा होने लग गया है। मात्र एक ही डाक्टर के सहारे पूरा अस्पताल चल रहा है। डाक्टर व स्टाफ नर्सो की तैनाती को लेकर अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। मजबूरन मरीजों को निजी डाक्टरों के यहां जाना पड़ता है। आपको बता दे की चौगाईं पीएचसी में पांच डॉक्टर की तैनाती की गई थी। लेकिन डॉक्टर सुनीता कुमार के माँ का तवियत ख़राब होने से पिछले चार माह से छुट्टी पर गई हुई है। जबकि कुमारी स्नेहा और अंकित केशरी एसटीडी यानि ट्रेनिग के लिए चली गई है। जबकि वही एक डॉक्टर की तैनाती अमसारी उप स्वास्थ्य केंद्र पर की गई है।  चौगाईं पीएचसी में दो डॉक्टर के होने के कारण एक डॉक्टर के सहारे तीन दिन अस्पताल में मरीजो का इलाज किया जात...

(जनशक्ति खबर)जाने बिहार के कदावर नेता आनंद मोहन के दमाद के बारे में।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 बीते सात नवंबर को बिहार के कदावर नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सगाई पटना में धूमधाम से हुई। सगाई में बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ राजनीति के दिग्ग ज धुरंधर शामिल हुए। लेकिन बहुत लोगों को इस बात की जानकारी नहीं मिली की आनंद मोहन के वाले दामाद राजहंस सिंह कौन हैं, क्या काम करते हैं और उनका परिवार के साथ आनंद मोहन के परिवार का रिश्ता कैसे जुड़ा।जहाँ सुरभि आंनद भी पेशे से वकील है।वही राजहंस सिंह यूपीए क्वालीफाई कर चुके है।2019 में उन्होंने यूपीए की परीछा क्वालीफाई की जिसमे उनका 660 वाँ रैंक हाशिल की।अभी राजहंस सिंह रेलवे के irts के बड़े पद पर कार्यरत है। राजहंस सिंह ने दशवी की शिछा मुंगेर  के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई।मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए पट ना आ गए। पटना के बाद हैदराबाद से नेशनल टेक्नोलॉजी का पढ़ाई की।उसके बाद nit दुर्गापुर से बीटेक की डीग्री प्राप्त की। बीटेक कंप्लीट के बाद टाटा ग्रुप के साथ दो साल की नौकरी की। नौकरी के साथ उन्होंने यूपीएस की परीछा की।दो बार फेल के बाद तीसरी बार कामयाबी मिली।राजहंस का परिवार मूल रूप से बिहार के मुंगेर ...

(जनशक्ति खबर)जयंती पर याद किए गए डॉ सचिदानंद सिन्हा(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 (जनशक्ति खबर)जयंती पर याद किए गए डॉ सचिदानंद सिन्हा(उपेन्द्र सिंह) चौगाईं --- गुरुवार को मुरार हाई स्कूल में बिहार के  निर्माण व  संविधान निर्मात्री सभा के प्रथम अध्यक्षता व डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 151 वॉ जयंती पुरे धूमधाम से मनाई है।डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा के प्रतिमा पर समाजसेवी और इलाकाई गणमान्यों ने पुष्प चढ़ाकर इस महान विभूति को याद किए। कार्यक्रम का अध्यक्षता सुधाकर श्रीवास्तव ने किया। जबकि मंच के संचालन आशुतोष पण्डे ने किया। वही लोगो को संबोधित करते हुए गणमान्यों ने कहा कि मुरार गांव की मिट्टी ने डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा जैसे महान विभूति को जन्म देकर न सिर्फ पूरे बिहार को गौरवान्वित किया। बल्कि, इनकी प्रखर लेखनी और विद्वता से पूरे राष्ट्र में इस गांव का नाम गौरवान्वित हुआ। उक्त बातें मुरार हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को आधुनिक बिहार के निर्माता एवं संविधान के जनक डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा की 151वीं जयंती समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं प्रबुद्धजनों ने अपने संबोधन में कही। जयंती समारोह में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी तेजबहादुर सुमन,  चौगाईं ब्लाक के उपप्रमु...

(जनशक्ति खबर)(चौगाईं) आवास योजना में बीस हज़ार का रिश्वतखोरी के आरोप का मुख्यंमंत्री के आए जांच के बाद नही हो सका जांच।

चित्र
 (जनशक्ति खबर)(चौगाईं) आवास योजना में रिश्व्तखोरी को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाएंगे गोकुल तंतवा ।(चौगाईं)एक तरफ बिहार सरकार दलित परिवारों को हर समय मदद की बात कहती है दूसरे तरफ बक्सर जिला प्रशासन द्वारा अनदेखी का हुए शिकार गोकुल तंतवा अब बिहार के मुख्यमंत्री के जनता दरबार जाएंगे।बिदित हो की चौगाईं नावाडीह के गोकुल तंतवा का आवास सूचि प्रथम नाम अंकित है।पैसे डालने की बारी आई तो आवास सहायिका के द्वारा बीस हज़ार रुपये नही देने पर इनका आवास का लाभ नही दिया गया।ये नही की इसका शिकायत गोकुल तंतवा ने नही की।माननीय जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री के पास लिखित शिकायत की लेकिन बक्सर प्रशासन के द्वारा अनदेखी करते हुए इसका जांच तक नही किया गया।इससे नाराज गोकुल तंतवा ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने तैयारी कर रहे है।जबकि गोकुल तंतवा के बेटे के द्वारा अलग करने के बाद वो खुले आसमान में सोने की मजबूर है।गोकुल तंतवा ने बताया कि चौगाईं आवास योजना में जमकर धांधली हुआ है।यहाँ तक बीस हज़ार रुपये लेकर कॉलोनी के ऊपर कॉलोनी पास हुआ है।बेघर वाले को घर नही दिया गया और अपने अपने चाहते को घर दिया ग...

(जनशक्ति खबर)शोभा का बस्तु बना 80 लाख का बना पशु अस्पताल।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 (बक्सर) चौगाईं---स्थानीय प्रखंड के अनुसूचित बस्ती में 80 लाख की लागत से बना पशु अस्पताल मुख्य रास्ते के अभाव में शोभा का वस्तु बन कर रह गया हैं, जिसका निर्माण आज से 6 साल पहले यानी 2015-16 में कराया गया था जो मुख्य रास्ते के अभाव में चोर व नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है, जबकि पशु अस्पताल निर्माण के समय पशुपालकों के बीच काफी खुशी हुई पर आज तक रास्ते के अभाव में उदघाटन तक नहीं हुआ जिससे लोगों में घोर निराशा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रथमवर्गिय पशु अस्पताल का निर्माण कराया गया पर अस्पताल तक चिकित्सक और पशु कैसे पहुंच पायेगा इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया जिसका परिणाम अब वो अनुपयोगी साबित हो रही है, चोर उचक्के खिड़की दरवाजे गायब करने में लगे है। ग्रामीणों का कहना हैं कि पशु अस्पताल के निर्माण के समय 2017 में रातों रात अस्पताल से लाखों की समान चोरी कर घर पहुंचाने की तैयारी थी। लेकिन इसकी भनक लग जाने व स्थानीय प्रतिनिधियों के सक्रिय हो जाने के कारण समान सुरक्षित बच गया। वर्तमान समय में किराए के मकान में चलता है पशु अस्पताल ------------------------------- वर्ष 2013 में प्रथम वर्गीय अस्...

(जनशक्ति खबर)चौगाईं से भादी जाने के लिए रोड नही होने से ग्रामीणों को होती है परेशानी।

चित्र
 (जनशक्ति खबर)चौगाईं से भादी  जाने के लिए रोड नही होने से ग्रामीणों को होती है परेशानी।(चौगा ईं)एक तरफ सूबे की सरकार हर गांव में बिजली एंव रॉड से जोड़ने की बात कहती है दूसरे तरफ आजादी के बर्षो बीतने के बाद भी बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं से भादी जाने का रोड नही  जिससे सरकार के झूठे दावे का पोल खोलता है।प्रखंड़ मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दुरी पर बसा भादि गांव आज भी पक्की रोड के लिए मोहताज है।चौगाईं से रोड नही होने से ग्रामीणों को पगडंडियों के सहारे आना जाना होता है।वो भी बरसात के दिनों में लगभग रास्ता बंद की हालत में हो जाता है।गांव में जाने के लिए रोड नही होने से सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों के साथ स्कूल में पढ़नेवाले छात्र और छात्राओ का होता है।पढ़ने वाला छात्र टिवसन एवं स्कूल हाथ में जूते चप्पल लेकर चौगाईं पगडंडीओ के सहारे आते है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से चौगाईं से भादि जाने के लिए रोड की मांग की है।

(जनशक्ति खबर)एक जन्मजात चक्रवर्ती डॉ सचिदानंद सिन्हा के जयंती पर बिशेष

चित्र
 भारत की आजादी से लेकर अभी तक देश की निर्माण में बिहार कई सपूतों की अहम योगदान है।उसमें से एक है डॉ सचिदानन्द सिन्हा तो आइये जानते एक जन्मजात चक्रव्रती डॉ सचिदानन्द सिन्हा जी के बारे में-------(उपेन्द्र सिंह) बिहार को बंगाल से अलग करने में डॉ सचिदानंद सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई थी।डॉ सचिदानंद सिन्हा बिहार के प्रसिद्ध पत्रकार और अधिवक्ता थे।वो भारत के संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष भी थे। वो बंगाल से बिहार राज्य को अलग कराने में अहम भूमिका निभायी थी।इसके लिए उन्होंने सबसे बड़ा हथियार अख़बार को बनाया।उन दिनों दक्षिण बिहार हेरालड अख़बार था।जिसके एडिटर गुरु प्रसाद सेन थे। 1894 में डॉ सचिदानंद सिन्हा ने एक अंग्रेजी अखबार निकाला।जो 1906 में बिहारी के नाम से जाने जा लगा। डॉ सचिदानन्द सिन्हा का जन्म 10 नवम्बर 1871 को महर्षि विश्वमित्र की धरती बिहार के बक्सर जिला के मुरार गांव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। डॉ सिन्हा जी के पिता बख्शी शिवप्रसाद सिन्हा डुमरांव महाराज के मुख्य तहसिलदार थे। डॉ सिन्हा का प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई थी। उसके बाद 18 साल के उम्र में 26 दिसम्बर 1889 को उच्च शिक्षा के ...

(जनशक्ति खबर)चौगाईं में सरपंचों का ट्रैनिंग नही होने से सरकार नए नियमो का नही हो रहा पाता

चित्र
 (जनशक्ति खबर)चौगाईं में सरपंच का ट्रेनिंग नही होने से सरपंचों ने बक्सर जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी ब्यक्त की।नचाप पँचायत के सरपंच अजय सिंह ने बताया कि चौगाईं प्रखंड़ में लगभग सभी प्रतिनिधियों का ट्रैनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।लेकिन सरपंच का ट्रैनिंग नही किया गया।वही न सरपंच का अध्यछ पद का चुनाव नही हुआ है।जबकि बीते 6 माह पहले ही मुखिया अध्यछ चुनाव करा लिया गया।सरपंचों ने बताया कि जिला प्रशासन चौगाईं सरपंचों के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है।वही सरपंच का ट्रैनिंग नही होने से सरपंचों को नया नियमावली का पता नही चल पा रहा है जिसके चलते सरपंचों को पँचायत के कार्यो में असुविधा हो रही है।जबकि सोमबार को चौगाईं प्रखंड़ में आए बक्सर डीएम अमन समीर को मुरार पँचायत के सरपंच नथुनी साह ने लिखित शिकायत दी है।जिलाधिकारी महोदय ने नथुनी साह से जल्द ट्रैनिंग कराने की बात कही। नाराजगी ब्यक्त करनेवाले में नचाप पँचायत के सरपंच एवं बरिस्ट अधिवक्ता अजय सिंह,मुरार सरपंच,नथुनी साह, चौगाईं सरपंच ललिता देवी,पंडित अंसारी आदि लोग थे।

(जनशक्ति खबर) सात सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने चौगाईं प्रखंड़ पर दिया धरना।

चित्र
  सात सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने चौगाईं प्रखंड़ पर दिया धरना। बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं प्रखंड़ मुख्यालय पर भाकपा-माले , खेग्रामस ने राज्यव्यापी आह्वान के तहत विभिन्न मांगों के लिए धरना का आयोजन किया। धरना की अध्यक्षता व संचालन चौगाईं प्रखंड के माले प्रखंड़ अध्यछ बिरेन्द्र सिंह ने किया। धरना पर सैकड़ों मजदूर , किसान , महिला ,छात्र नौजवान सहित माले जिला सचिव थे। धरना को संबोधित करते हुए माले नेताओ ने कहा कि केन्द्र की बुलडोजर सरकार गरीबों-अल्पसंख्यकों को उजाड़ने का काम कर रही है जबकि पूंजीपतियों को लाखों करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। बिहार में बुलडोजर सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश था , इसी कारण भाजपा-मुक्त सरकार को बिहार में बनाया गया। अब बिहार में सरकार को जनपक्षधर बनाने के लिए भाकपा-माले विपक्ष में रहकर जनता की मांगों को उठाएगी। धरना के माध्यम से बीडीओ को माले-खेग्रामस के नेताओं ने मांग-पत्र सौंपा। मांगपत्र की मांगें निम्नलिखित हैं- 1.जो लोग जहां बसे हैं,उनका सर्वे हो और उन्हें बासगीत पर्चा,लीज या पट्टा मिले।बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दलित-गरीबों की बस्तियों-...

(जनशक्ति खबर)चौगाईं में एयरटेल का कमजोर टावर रहने से परेशान है उपभोक्ता---

चित्र
 (बक्सर)चौगाईं में एयरटेल का कमजोर टावर रहने से परेशान है उपभोक्ता------(बक्सर)बि हार के बक्सर जिला के चौगाईं में देश की सबसे बड़ी कम्पनों एयरटेल के कमजोर नेटवर्क से परेशान है उपभोक्ता।एयरटेल कंपनी के यूजर्स ने बताया कि हमेशा एयरटेल का कमजोर टावर रहता है कभी कभी तो बिल्कुल टावर गाएब ही हो जाता है जिसके चलते लोगो से बातचीत करने में परेशानी होता है।सबसे बड़ी परेशानी तो अनलाइन पढ़नेवाले छात्र एवं छात्राओ की होती है।नेटवर्क की अभाव बच्चे पढ़ नही पाते है।जबकि गांव के ज्यादा लोग एयरटेल कम्पनी का सिम यूज करते है।उपभोक्ताओं ने बताया कि एयरटेल का टावर के अक्सर नही चलाए जाने से यूजर्स की परेशानी होती है।

(जनशक्ति खबर)प्रशासनिक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जाँच की गयी जाँच ।

चित्र
(बक्सर)02 नवम्बर 2022 को प्रशासनिक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जाँच की गयी। जाँच किए जाने वाले योजनाओं के नाम इस प्रकार से हैः- हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली की योजनाएँ, उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय/छात्रावास, आँगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर से अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानें, धान/गेहूँ/दलहन/अधिप्राप्ति केन्द्र, ग्रामीण सड़कों का निमार्ण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजनाएँ, पंचायत सराकर भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएँ, भू राजस्व एवं अन्य योजनाएँ। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा इटाढी प्रखण्ड के बसाँवकला पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के महदह पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के नदाँव पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव के द्वारा नावानगर प्रखण्ड के अतिमी पंचायत में विभिन्न योज...

(जनशक्ति खबर)आवास योजना नजराना मांगने को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया प्रधान सचिव को दिया जांच का आदेश-

चित्र
 (चौगाईं)आवास योजना नजराना मांगने को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया प्रधान सचिव को दिया जांच का आदेश-----बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं पँचायत में आवास सहायिका द्वारा गोकुल तंतवा से आवास में पैसे डालने पर बीस हज़ार रुपये की मांग अब तूल पकड़ते देखा जा रहा।एक तरफ गोकुल तंतवा का नजराना का विडीओ ट्विटर पर धूम मचा रहा है दूसरे तरफ पीड़ित गोकुल तंतवा द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान लेते हुए गम्भीर से मामले को जांच का आदेश प्रधान सचिव को लिखा है।मिली जानकारी के अनुसार ---जिले के चौगाईं पँचायत के नावाडीह मुहल्ले के गोकुल तंतवा का आवास सूचि में एक नम्बर पर था।साहियिक उषा देवी द्वारा बीस हज़ार रुपया माँगा गया जिससे पीड़ित ने देने में असमर्थता जाहिर की।उसके बाद अंकुश लगाकर उसका पैसा नही डाला गया।जिससे गोकुल तंतवा ने बीते महीने चौगाईं में डीएम साहब के लगा जनता दरबार में लिखित शिकायत की।डीएम अमन समीर मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच की आदेश दिए।लेकिन दो माह बाद भी जांच नही हो पाया।उसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लिखित शिकायत की।जिसको मुख्यमंत्री ने बक्सर डीएम अमन ...

जमीनी विवाद में गरीजी बंदूकें।एक घायल

चित्र
(चक्की)बुधवार की सुबह जमीनी विबाद में दो गुट आमने सामने हो गए।झगड़ा नली को लेकर हुआ।इस विबाद में देखते ही देखते दोनों गुट आमने सामने हो गए।जिससे एक गुट के लोग बंदूक से ताबतोड़ फायरिंग करने लगे।जिससे चक्की के भोला डेरा निवासी त्रिलोकी यादव पिता भोला यादव को 45 वर्ष को गोली लग गई ।वही जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते है मौके पर पुलिस पहुँची।मिडिया को थाना अध्यछ ने संजय कुमार सिंह ने बताया कि  ये विबाद नली विबाद को लेकर हुआ ।