(जनशक्ति खबर)जाने बिहार के कदावर नेता आनंद मोहन के दमाद के बारे में।(उपेन्द्र सिंह)

 बीते सात नवंबर को बिहार के कदावर नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सगाई पटना में धूमधाम से हुई। सगाई में बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ राजनीति के दिग्ग ज धुरंधर शामिल हुए। लेकिन बहुत लोगों को इस बात की जानकारी नहीं मिली की आनंद मोहन के वाले दामाद राजहंस सिंह कौन हैं, क्या काम करते हैं और उनका परिवार के साथ आनंद मोहन के परिवार का रिश्ता कैसे जुड़ा।जहाँ सुरभि आंनद भी पेशे से वकील है।वही राजहंस सिंह यूपीए क्वालीफाई कर चुके है।2019 में उन्होंने यूपीए की परीछा क्वालीफाई की जिसमे उनका 660 वाँ रैंक हाशिल की।अभी राजहंस सिंह रेलवे के irts के बड़े पद पर कार्यरत है। राजहंस सिंह ने दशवी की शिछा मुंगेर  के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई।मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए पट


ना आ गए। पटना के बाद हैदराबाद से नेशनल टेक्नोलॉजी का पढ़ाई की।उसके बाद nit दुर्गापुर से बीटेक की डीग्री प्राप्त की। बीटेक कंप्लीट के बाद टाटा ग्रुप के साथ दो साल की नौकरी की। नौकरी के साथ उन्होंने यूपीएस की परीछा की।दो बार फेल के बाद तीसरी बार कामयाबी मिली।राजहंस का परिवार मूल रूप से बिहार के मुंगेर के रहनेवाले है।इस शादी में राजहंस सिंह के चचेरे भाई  संतोष की बड़ी भूमिका है।संतोष सिंह चेतन आनद के दोस्त है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।