(जनशक्ति खबर) सानिया को प्यार में मिला धोखा,शोएब मलिक निकला बेवफा---

 (जनशक्ति खबर) सानिया को प्यार में मिला धोखा,शोएब मलिक निकला बेवफा---12 साल पु


राना रिश्ता टूट गया।सानिया मिर्जा 4 साल के बेटे के साथ दुबई के एक अलग मकान में शिप्ट हो गई।(उपेन्द्र सिंह) सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खबरें उनके चाहनेवाले को नींद उड़ा दी है।प्रशंसक को ये खबर सुनते ही मायूस हो गए। शोएब कथित तौर पर सानिया मिर्जा को धोखा दिए है। बारह साल पहले जब टेनिस खेलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रिकेट खिलाड़ी शोयब मलिक की शादी हुई थी तो देश साहितो बिदेशो में चर्चा हुई थी।आपको बतादे की उन दोनों की शादी 2010 में  हुई थी।शादी के बाद शोयब और सानिया दुबई में रहते थे। इस जोडी की रिस्तो में आई खटास के पीछे एक पाकिस्तानी मॉडल है।शोयब ने फोटोसूट के दौरान इस मॉडल को दिल दे दिया था।इन दिनों सोशल मीडिया पर शोयब मलिक और सानिया मिर्जा की तलाक की खबरें खूब चर्चा हो रही है।मीडिया रिपोर्ट के मोताबिक इन दिनों सानिया मिर्जा अपने चार साल के बेटे के साथ दुबई में अलग रह रही है।इन दोनों के दोस्त के मुताबिक बहुत जल्द तलाक होनेवाला है।सानिया अभी इस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते है। हलाकि सानिया मिर्जा के एक पोस्ट में तलाक की खबरों हवा करार दिया गया है।लेकिन मिडिया रिपोर्ट के मोताबिक बहुत जल्द इस खूबसूरत जोड़ी की तलाक होगा।अभी हाल में सानिया मिर्जा ने अपने बेटे के साथ तस्बीर को पोस्ट की थी और लिखा था ,वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दौर से गुजरते है।उनहाने कुछ दिन पहले इस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की थी टूटे हुए दिल कहा जाते है।इन सभी बातों से कयास लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द ही इन खूबसूरत जोडी का तलाक होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।