(जनशक्ति खबर)तेज रफ़्तार में आ रही बाइक सवार ने धक्कामार कर पेट्रोलपम्प मालिक को किया जख्मी।
(जनशक्ति खबर)तेज रफ़्तार में आ र
ही बाइक सवार ने धक्कामार कर के पेट्रोल पंप मालिक को किया जख्मी। (डुमरांव)------मंगलवार के दिन तेज रफ़्तार में आरही बाइक सवार ने डुमरांव पेट्रोलपम्प मालिक
चौगाईं निवासी अम्बिका सिंह को धक्का मारकर ज़ख्मी कर दिया। घटना की संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार वो अपने गांव चौगाईं में किसी के ब्रह्मभोज में शामिल होकर अपने आवस डुमरांव फोर बिल्लर से आ रहे थे।इसी बीच लगभग साढ़े पांच बजे डुमरांव प्रखंड़ के पास कुछ घरेलू सामान खरीदने के उत्तर गए इसी बीच तेज रफ़्तार में आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मारी।जिससे वो घायल हो गए। प्रथम इलाज डुमरांव के एक निजी क्लिनिक में किया गया।उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना ले जाया गया।बताया जाता है उनके सर पीछे साइड में चोट है।
टिप्पणियाँ