(जनशक्ति खबर)बिहार के सभी पैक्स कंप्यूटरीकृत होंगे।


 (पटना)राज्य के सभी पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) कंप्यूटरीकृत होंगे


। वित्तीय वर्ष 2026-27 तक सभी पैक्सों को चरणवार कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा। इस पर 249 करोड़ खर्च होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई।शराबबंदी में जब्त वाहन 90 दिनों में नीलाम होंगे


शराबबंदी कानून के अंतर्गत जब्त वाहनों को 90 दिनों के अंदर नीलाम कर दिया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट ने बिहार मद्य निषेध और उत्पादन अधिनियम 2016 के प्रावधानों के आलोक में गठित नियमावली में संशोधन की मंजूरी दी है। जब्त वाहनों से संबंधित सुनवाई में वाहन मालिकों को नोटिस देने के बाद अधिकतम 90 दिनों तक का इंतजार किया जाएगा। इस बीच संबंधित व्यक्ति उपस्थित नहीं होंगे तो 90 दिनों में वाहन अथवा अन्य चल-अचल संपत्ति नीलाम कर दी जाएगी। पहले संबंधित व्यक्ति को अपना पक्ष रखने के लिए 210 दिनों तक का समय दिया जाता था। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने कहा है कि 210 दिनों तक इंतजार करने से जब्त चल-अचल संपत्ति को क्षति पहुंचती है, जिससे नीलामी में उचित मूल्य प्राप्त नहीं होता है। इसलिए इसकी समय सीमा घटायी गई है।दो आंबेडकर आवासीय विद्यालय की स्वीकृति


अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत राज्य में 720-720 क्षमता के दो 10 प्लस टू आंबेडकर आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इनमें एक नालंदा जिले के बिहारशरीफ में तथा दूसरा कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड में बनेगा। हर एक विद्यालय भवन के निर्माण पर 46.07-46.07 करोड़ खर्च होंगे।


एसटी शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान बनेगा


राज्य में बिहार अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी। राज्य कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इस संस्थान के लिए विभिन्न कोटि के 24 पदों के सृजन की भी मंजूरी मिल गई है। संयुक्त बिहार में यह संस्थान था, पर झारखंड अलग बनने के बाद राज्य में इसका संस्थान नहीं था।


बिहार शिक्षा सेवा में शामिल होंगे


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में निर्णय लिया गया है कि व्याख्यता के पद पर नियुक्त बिहार राज्य के अंतर्गत कार्यरत-सेवानिवृत्त 226 पदाधिकारियों को अ‌वर शिक्षा सवा का भाग मानते हुए नियुक्ति की तिथि से लाभ दिया जाएगा। लाभ दिये जाने के बाद इन पदों को मरणशील घोषित कर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।