(जनशक्ति खबर)--लैगिंक हिंसा के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन।



 बक्सर--लैगिंक हिंसा के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता के अवसर पर


विभिन्न विभागों यथा-शिक्षा विभाग, आई0सी0डी0एस0 आँगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका साथ मिलकर दिनांक 25.11.2022 से 10.12.2022 तक महिलाओं एवं बच्चियों के बीच लैगिंक हिंसा के विरूद्ध कॉलेजों एवं स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, महिला चौपाल एवं सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम पटना के द्वारा भेजी गई कार्य योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा पर रोक लगे। इसके लिए हम सभी का दायित्व बनता है कि महिला के साथ किसी प्रकार की हिंसा नहीं हो। समाज में महिलाओं का मानसिक, भावनात्मक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जागरूकता एवं महिलाओं के सम्मान के बारे में बताया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 25.11.2022 को समाहरणालय बक्सर परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाहरणालय के सभी शाखाओं के पदाधिकारी/कर्मियों ने भाग लिया।

दिनांक 28.11.2022 को बक्सर प्रखण्ड के महदह पंचायत के पंचायत भवन में महिलाओं के साथ महिला चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को उनके अधिकार एवं उन पर हो रहे हिंसा के रोकथाम पर जानकारी दी गई। महिला हेल्प लाईन 181 एवं पुलिस हेल्प लाईन 112 तथा वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन के बारे में केन्द्र प्रशासक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार, राकेश डब्लूसीडीसी, केन्द्र प्रशासक ओएससी बंटी देवी, जनप्रतिनिधि सीमा कुमारी एवं जितेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

दिनांक 29.11.2022 को इटाढी प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय हरपुर में स्कूली बच्चों को आज के समय में हो रहे लड़कियों एवं महिलाओं पर अत्याचार, छेडछाड, साइबर क्राइम के जानकारी के साथ बचाव/रोकथाम पर प्रशिक्षण दिया गया। महिला हेल्प लाईन 181, पुलिस हेल्प लाईन 112 के साथ वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्प लाईन के बारे में बताया गया। जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम बक्सर, केन्द्र प्रशासक, अधिवक्ता, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका, डालसा के पीएलभी उपस्थित थे। आज दिनांक 30.11.2022 को बक्सर प्रखण्ड के जासो में अवस्थित कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चियों के बीच हिंसा के विरूद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियागिता एवं चित्रकला का आयोजन किया गया। बच्चियों को गुड टच, बैड टच के बारे में बताया गया। किसी प्रकार के हिंसा होने पर विरोध के साथ-साथ टॉल फ्री 181 पर सूचना देने को कहा गया। जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकस निगम, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, कस्तुरबा की वार्डेन एवं अन्य उपस्थित थे।

Information & Public Relations Department, Government of Bihar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।