(जनशक्ति खबर)प्रशासनिक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जाँच की गयी जाँच ।
(बक्सर)02 नवम्बर 2022 को प्रशासनिक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जाँच की गयी। जाँच
किए जाने वाले योजनाओं के नाम इस प्रकार से हैः- हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली की योजनाएँ, उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय/छात्रावास, आँगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर से अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानें, धान/गेहूँ/दलहन/अधिप्राप्ति केन्द्र, ग्रामीण सड़कों का निमार्ण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजनाएँ, पंचायत सराकर भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएँ, भू राजस्व एवं अन्य योजनाएँ।
वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा इटाढी प्रखण्ड के बसाँवकला पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के महदह पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के नदाँव पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव के द्वारा नावानगर प्रखण्ड के अतिमी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा इटाढी प्रखण्ड के इन्दौर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। अपर अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा राजपुर प्रखण्ड के रसेन पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा चौसा प्रखण्ड के पवनी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के सोनवर्षा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 बक्सर के द्वारा राजपुर प्रखण्ड के खीरी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के बोक्सा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा राजपुर प्रखण्ड के हेठुआ पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई बक्सर के द्वारा चौसा प्रखण्ड के पलियाँ पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के जगदीशपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। अंचलाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के छोटका नुआँव पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौसा के द्वारा चौसा प्रखण्ड के रामपुर कलां पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। अंचलाधिकारी चौसा के द्वारा चौसा प्रखण्ड के जलीलपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजपुर के द्वारा राजपुर प्रखण्ड के देवढ़ियाँ पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। अंचलाधिकारी राजपुर के द्वारा राजपुर प्रखण्ड के धनसोई पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिमरी के द्वारा सिमरी प्रखण्ड के खरहाटाड़ पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। अंचलाधिकारी चक्की-सह-सिमरी के द्वारा सिमरी प्रखण्ड के एकौना पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केसठ के द्वारा नावानगर प्रखण्ड के कड़सर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डुमराँव के द्वारा डुमराँव प्रखण्ड के सोवाँ पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौगाई के द्वारा नावानगर प्रखण्ड के परमानपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चक्की के द्वारा ब्रहम्पुर प्रखण्ड के एकरासी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। इस प्रकार कुल 24 अलग-अलग प्रशासनिक एवं पदाधिकारियों के द्वारा अलग-अलग प्रखण्डों के पंचायतों में जाँच किया गया।
टिप्पणियाँ