(जनशक्ति खबर)चौगाईं से भादी जाने के लिए रोड नही होने से ग्रामीणों को होती है परेशानी।
(जनशक्ति खबर)चौगाईं से भादी जाने के लिए रोड नही होने से ग्रामीणों को होती है परेशानी।(चौगा
ईं)एक तरफ सूबे की सरकार हर गांव में बिजली एंव रॉड से जोड़ने की बात कहती है दूसरे तरफ आजादी के बर्षो बीतने के बाद भी बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं से भादी जाने का रोड नही जिससे सरकार के झूठे दावे का पोल खोलता है।प्रखंड़ मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दुरी पर बसा भादि गांव आज भी पक्की रोड के लिए मोहताज है।चौगाईं से रोड नही होने से ग्रामीणों को पगडंडियों के सहारे आना जाना होता है।वो भी बरसात के दिनों में लगभग रास्ता बंद की हालत में हो जाता है।गांव में जाने के लिए रोड नही होने से सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों के साथ स्कूल में पढ़नेवाले छात्र और छात्राओ का होता है।पढ़ने वाला छात्र टिवसन एवं स्कूल हाथ में जूते चप्पल लेकर चौगाईं पगडंडीओ के सहारे आते है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से चौगाईं से भादि जाने के लिए रोड की मांग की है।
टिप्पणियाँ