(जनशक्ति खबर) बक्सर महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी पर न्यायलय में हुआ केस
बक्सर महिला थानाध्यक्ष पर न्यायलय में हुआ केस
(बक्सर) जिले की पुलिस की लगातार बदतमीजी का मामला सामने आ रहा हैं। अभी कोरानसराय थाना की पुलिस की बदतमीजी से कोपावा गांव निवासी यमुना सिंह की आत्महत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा की बक्सर जिले की पुलिस का एक और मामला सामने आया है। चौगाई पंचायत के एक वार्ड सदस्य सह पूर्व उपमुखिया प्रत्याशी सह पेशे से पत्रकार रजनीश प्रताप उर्फ गोलू सिंह द्वारा बक्सर न्यायलय में बक्सर महिला थाना अध्यक्ष कंचन कुमारी के विरुद्ध मार - पीट और गली गलौज करने के जुर्म में धारा 147,149,166,167,323,324,307,379,341,504 व 506 के तहत केस दर्ज कराया गया है। रजनीश प्रताप उर्फ गोलू के द्वारा बताया गया कि न जाने किस दुर्भावना से ग्रसित होकर महिला थाना अध्यक्ष कंचन कुमारी द्वारा 16 नवंबर को रात करीब 11.30 बजे 20 - 25 जवानों के साथ मेरे घर आकर मेरे साथ मार पीट करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेरे घर की सारी सामान को उलट पुलट करते हुए देवी देवताओं की फोटो सब गिरा दी और बक्से, अलमीरा में रखे सभी सामानों को उलट पलट किया गाय, जब हमने सर्च वारंट की मांग किया तो ज्यादा पत्रकार व नेता न बनने की धमकी देते हुए यह कहते हुए गई की किसी केस में फंसा कर सीधा कर देंगे। जिसकी शिकायत मै पुलिस महानिदेशक पटना और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से भी किया हूं और महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी के द्वारा बदतमीजी के कारण मेरे आत्मसमान को भारी ठेस पहुंचा, इसलिए न्याय पाने के लिए बक्सर न्यायलय में विद्वान अधिवक्ता के सहयोग से केस दर्ज कराया हूं ताकि मुझे न्याय मिल सके।
टिप्पणियाँ