(जनशक्ति खबर) संविधान दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन।
(बक्सर)शनिवार के दिन उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रति शपथ कार्यक्रम समाहरणालय
परिसर अवस्थित सभागार में मनाया गया। संविधान दिवस के अवसर पर सभी वरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय परिसर स्थित सभी कार्यालय के कार्यालय प्रधान, जीविका दीदियों एवं कर्मीगण के द्वारा संविधान के प्रति शपथ लिया गया:- हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य, बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता, प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में, व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता, सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी संविधान में तारीख दिनांक 16 नवंबर 1949 ई० (मिति मार्गशीर्ष शुल्क सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान एवं कर्मी गण उपस्थित थे।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
टिप्पणियाँ