(जनशक्ति खबर)डीएम ने की दलसागर पँचायत के बिभिन्न योजनाओ की जांच।


 बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के दलसागर पंचायत अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। 


खाद्यान्नों की खरीद केंद्र (पैक्स और व्यापार मंडल):- खरीफ विपणन मौसम 2022-23 के तहत ग्राम पंचायत दलसागर के वार्ड नंबर 14 में अवस्थित पैक्स गोदाम, बेलाउर धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया। पैक्स अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि बैनर धान अधिप्राप्ति केंद्र के प्रवेश द्वार के पास लगाएं ताकि किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जानकारी हो सके।

वार्ड नंबर 14 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाउर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या 6 के आलोक में 6 शिक्षक उपस्थित पाए गए। नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 211 में से 78 उपस्थित पाए गए। छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से नियमित रूप से निरीक्षण कराते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना सुनिश्चित करें।

ग्रामीण जलापूर्ति:- हर घर नल का जल योजना अंतर्गत ग्राम बेलाउर के आर सैनिक प्रभावित क्षेत्र वार्ड नंबर 14 में 208 घरों में जलापूर्ति की स्थिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 14 में लगभग 100 घरों में पाइप लीकेज एवं प्रेशर नहीं रहने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि आज ही सभी घरों के जलापूर्ति योजना की जांच कर शीघ्र मरम्मती कराते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा गया। साथ ही जहां आने जाने का रास्ता है तथा उस रास्ते पर पानी चापाकल अधिष्ठापित रहने पर पानी की निकासी की समस्या है तो सोख्ता निर्माण का प्रस्ताव समर्पित करेंगे ताकि मनरेगा से शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके। दलसागर खेल का मैदान का निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि फुटबॉल का मैदान हेतु यह स्थल उपयुक्त है मैदान का समतलीकरण एवं मैदान के चारों तरफ वृक्षारोपण की आवश्यकता है साथ ही यह भी पाया गया कि खेल मैदान परिसर के बाहर भी सरकारी भूमि उपलब्ध है। निरीक्षण उपरांत अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दलसागर मौजा का सरकारी जमीन की मापी करा कर प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि मापी उपरांत मैदान का समतलीकरण एवं वृक्षारोपण की योजना चयन कर करवाई सुनिश्चित करेंगे।

ग्रामीण सड़क की स्थिति:- ग्राम बेलाउर के वार्ड नंबर 14 में मुख्यमंत्री गली नाली योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 14 के कुछ भाग में आपसी विवाद के कारण नली-गली योजना का कार्य प्रभावित है, जिससे घरों के पानी की निकासी प्रभावित है। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत तकनीकी सहायक को निर्देश दिया गया कि बैठक कर तकनीकी समाधान सुनिश्चित करें ताकि शेष भाग में नली गली की योजना का क्रियान्वयन हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।