(जनशक्ति खबर)आवास योजना नजराना मांगने को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया प्रधान सचिव को दिया जांच का आदेश-
(चौगाईं)आवास योजना नजराना मांगने को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया प्रधान सचिव को दिया जांच का आदेश-----बिहार
के बक्सर जिला के चौगाईं पँचायत में आवास सहायिका द्वारा गोकुल तंतवा से आवास में पैसे डालने पर बीस हज़ार रुपये की मांग अब तूल पकड़ते देखा जा रहा।एक तरफ गोकुल तंतवा का नजराना का विडीओ ट्विटर पर धूम मचा रहा है दूसरे तरफ पीड़ित गोकुल तंतवा द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान लेते हुए गम्भीर से मामले को जांच का आदेश प्रधान सचिव को लिखा है।मिली जानकारी के अनुसार ---जिले के चौगाईं पँचायत के नावाडीह मुहल्ले के गोकुल तंतवा का आवास सूचि में एक नम्बर पर था।साहियिक उषा देवी द्वारा बीस हज़ार रुपया माँगा गया जिससे पीड़ित ने देने में असमर्थता जाहिर की।उसके बाद अंकुश लगाकर उसका पैसा नही डाला गया।जिससे गोकुल तंतवा ने बीते महीने चौगाईं में डीएम साहब के लगा जनता दरबार में लिखित शिकायत की।डीएम अमन समीर मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच की आदेश दिए।लेकिन दो माह बाद भी जांच नही हो पाया।उसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लिखित शिकायत की।जिसको मुख्यमंत्री ने बक्सर डीएम अमन समीर को जांच भेजे लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकल पाया।फिर दोबारा गोकुल तंतवा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख किसी और से जांच की गुहार लगाई।मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए प्रधान सचिव को जांच सौपा।बिदित हो की गोकुल तंतवा एक दलित समाज से आते है जिससे कुसी पर बैठे बाबूओ के द्वारा परेशान किया जाता है।जबकि हकीकत ये है कि बेटे के द्वारा अलग कर देने पर आवास के बगैर खुले आसमान में गोकुल तंतवा सोने की मजबूर है।
टिप्पणियाँ