(जनशक्ति खबर)चौगाईं में सरपंचों का ट्रैनिंग नही होने से सरकार नए नियमो का नही हो रहा पाता


 (जनशक्ति खबर)चौगाईं में सरपंच का ट्रेनिंग नही होने से सरपंचों ने बक्सर जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी ब्यक्त की।नचाप पँचायत के सरपंच अजय सिंह ने बताया कि चौगाईं प्रखंड़ में लगभग सभी प्रतिनिधियों का ट्रैनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।लेकिन सरपंच का ट्रैनिंग नही किया गया।वही न सरपंच का अध्यछ पद का चुनाव नही हुआ है।जबकि बीते 6 माह पहले ही मुखिया अध्यछ चुनाव करा लिया गया।सरपंचों ने बताया कि जिला प्रशासन चौगाईं सरपंचों के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है।वही सरपंच का ट्रैनिंग नही होने से सरपंचों को नया नियमावली का पता नही चल पा रहा है जिसके चलते सरपंचों को पँचायत के कार्यो में असुविधा हो रही है।जबकि सोमबार को चौगाईं प्रखंड़ में आए बक्सर डीएम अमन समीर को मुरार पँचायत के सरपंच नथुनी साह ने लिखित शिकायत दी है।जिलाधिकारी महोदय ने नथुनी साह से जल्द ट्रैनिंग कराने की बात कही। नाराजगी ब्यक्त करनेवाले में नचाप पँचायत के सरपंच एवं बरिस्ट अधिवक्ता अजय सिंह,मुरार सरपंच,नथुनी साह, चौगाईं सरपंच ललिता देवी,पंडित अंसारी आदि लोग थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।