(जनशक्ति खबर)विकास में फिसड्डी साबित हुए बक्सर सांसद अश्वनी चौबे कर रहे है प्रभु श्रीराम व सनातन धर्म का मार्केटिंग: शाहाबादी
विकास में फिसड्डी साबित हुए बक्सर सांसद अश्वनी चौबे कर रहे है प्रभु श्रीराम व सनातन धर्म का मार्केटिंग: शाहाबादी
ऐतिहासिक रूप से विख्यात सिद्धाश्रम के नाम से मशहूर बक्सर का विकास में फिसड्डी साबित हुए सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री अश्वनी चौबे जी सनातन धर्म का व हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम जी का मार्केटिंग कर अपनी चुनावी नैया पार लगाना चाहते हैं, वो दिखाना चाहते है कि हमारे कारण बक्सर का गौरव बढ़ा हैं जबकि
बक्सर का
इतिहास धार्मिक, राजनैतिक सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थान पहले ही सर्व विदित हैं। उक्त बातें जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि यहां कई सारे प्रसिद्ध ऋषियों को सिद्धि मिली, ब्रम्हा जी को तपस्या करने के बाद दोष से मुक्ति मिली, गायत्री मंत्र की उत्पति हुआ, भगवान विष्णु के पांचवें अवतार भगवान वामन का अवतार हुआ, भगवान श्रीराम का शिक्षा स्थली हैं ज्ञान स्थली हैं, यहां मुगल शासक हारे, अंग्रेज हारे, यहां संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष हुए पर आशा के अनुरूप आज तक बक्सर का विकास नहीं हुआ जबकि वर्तमान बक्सर सांसद 2014 से लगातार सांसद है व वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री भी हैं। पर उनका विकास कहीं दिखता नहीं हैं। सूचना के अधिकार से मुझे प्राप्त हुआ है कि अभी तक 7 वर्षों के कार्यकाल में मात्र लगभग 20 करोड़ रुपए का कार्य हुआ है सांसद विकास निधी फंड से। अपनी इसी नाकामी को छिपाने के लिए सांसद महोदय प्रभु श्रीराम व सनातन धर्म का मार्केटिंग कर रही हैं। अगर उन्हें सच में सनातन धर्म की चिंता होती तो आज 8 वर्षों से अंग्रेज़ो के समय से सेंट्रल जेल बक्सर में कैद भगवान वामन को छुड़ाने के लिए व उनका प्रचार प्रसार करने के लिए आज तक जरूर कुछ किए होते पर आज तक कुछ किए नहीं। आज पूजनीय जियर स्वामी जी के सान्निध्य में बक्सर में जो यज्ञ हो रहा है और उसमें जिस प्रकार अश्वनी चौबे जी का कार्य दिख रहा हैं वह निंदनीय हैं। यज्ञ होना अच्छी बात है होना चाहिए पर धार्मिक मंच का जिस प्रकार अश्वनी चौबे जी के द्वारा राजनीतिकरण किया जा रहा है वो घोर निंदनीय हैं। मै उनके इस कार्य का घोर विरोध व निंदा करता हूं। और साथ सांसद महोदय से अपील करता हूं कि राजनीति में धार्मिक एजेंडा चलाने के बदले विकास का एजेंडा चलाइए क्योंकि बक्सर की जनता विकास के विश्वास के साथ वोट दिया हैं जिसे आप अभी तक निराश किए हैं।
टिप्पणियाँ