(जनशक्ति खबर)आरोपी आफताब को हमलावरो ने तलवार से की हमला।बचाव के लिए पुलिस ने तानी बंदूकें।
आफताब के हमलवारों ने तलवार से की हमला।हमलावरो को पुलिस कर रही पूछताछ----श्रद्धा की 35 टुकड़े करने वाला आफताब की हमलवारों ने तलवार से हमला की।हमला उस समय हुआ जब पुलिस आफताब को देल्ही के रोहणी में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जा रही थी।तबतक तलवार से लगभग 15 हमलवारों ने आफताब पर हमला कर दिया।हमलावर चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे की आफताब ने हमारी बहन बेटीओ को 35 टुकड़े किया है आज हम उसको 35 टुकड़े करेंगे।हमलावर तलवार की हवा में लहराते हुए चिल्लाकर कह रहे थे।हमलवारों पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मश्कत करनी पड़ी।हमलावर ने पुलिस वैन पर पथरबजी भी की।आफताब को हमलवारों से बचाने के लिए पुलिस को हथियार लहराना पड़ा तब स्थिति काबू में हुई।हमलवारों की पकड़ी गई गाड़ी में 5 तलवार रखी हुई थी।बताया जाता है कि हमलावर गुड़गांव से आए थे।ऐसे हमलवारों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ