(जनशक्ति खबर)जिला गंगा समिति के द्वारा गंगा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुआ
(बक्सर)राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशन में । गंगा उत्सव कार्यक्रम के पहले दिन रामरेखा घाट पर ध्यानयोग कार्यक्रम आयोजित हुआ। योग कार्यक्रम में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ शहरवासियों ने भी हिस्सा लिया। योग कार्यक्रम "द आर्ट ऑफ लिविंग" के वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया।
उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने उपस्थित लोगों को योग की महत्ता बताई,उन्होंने बताया कि गंगा उत्सव के तहत योग कार्यकम घाट पर आयोजित किया गया है,हम सभी को सुबह में गंगा किनारे योग करना चाहिए,योग करने से मन,आत्मा शांत होता है साथ ही रोगों का निष्पादन भी योग से संभव है। योग करने वाला व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। योग कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों को उप विकास आयुक्त व जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा गंगा की स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाया गया। उप विकास आयुक्त महोदय ने समस्त लोगो से गंगा की स्वच्छता में भाग लेने के लिए अभिप्रेरित किया। तत्पश्चात स्वच्छता/श्रमदान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से गंगादूत, द आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य, 30 बिहार बटालियन के कैडेट, नगर परिषद के कर्मी, विभिन्न अखबार व चैनेलो के वरीय पत्रकार/संपादक शहरवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, 30 बिहार बटालियन के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
टिप्पणियाँ