(जनशक्ति खबर)(चौगाईं) आवास योजना में बीस हज़ार का रिश्वतखोरी के आरोप का मुख्यंमंत्री के आए जांच के बाद नही हो सका जांच।
(जनशक्ति खबर)(चौगाईं) आवास योजना में रिश्व्तखोरी को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाएंगे गोकुल तंतवा
।(चौगाईं)एक तरफ बिहार सरकार दलित परिवारों को हर समय मदद की बात कहती है दूसरे तरफ बक्सर जिला प्रशासन द्वारा अनदेखी का हुए शिकार गोकुल तंतवा अब बिहार के मुख्यमंत्री के जनता दरबार जाएंगे।बिदित हो की चौगाईं नावाडीह के गोकुल तंतवा का आवास सूचि प्रथम नाम अंकित है।पैसे डालने की बारी आई तो आवास सहायिका के द्वारा बीस हज़ार रुपये नही देने पर इनका आवास का लाभ नही दिया गया।ये नही की इसका शिकायत गोकुल तंतवा ने नही की।माननीय जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री के पास लिखित शिकायत की लेकिन बक्सर प्रशासन के द्वारा अनदेखी करते हुए इसका जांच तक नही किया गया।इससे नाराज गोकुल तंतवा ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने तैयारी कर रहे है।जबकि गोकुल तंतवा के बेटे के द्वारा अलग करने के बाद वो खुले आसमान में सोने की मजबूर है।गोकुल तंतवा ने बताया कि चौगाईं आवास योजना में जमकर धांधली हुआ है।यहाँ तक बीस हज़ार रुपये लेकर कॉलोनी के ऊपर कॉलोनी पास हुआ है।बेघर वाले को घर नही दिया गया और अपने अपने चाहते को घर दिया गया ह।ये सभी बात मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सब बात कहेंगे।
टिप्पणियाँ