(जनशक्ति खबर) सात सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने चौगाईं प्रखंड़ पर दिया धरना।
सात सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने चौगाईं प्रखंड़ पर दिया धरना। बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं प्रखंड़ मुख्यालय पर भाकपा-माले , खेग्रामस ने राज्यव्यापी आह्वान के तहत विभिन्न मांगों के लिए धरना का आयोजन किया।
धरना की अध्यक्षता व संचालन चौगाईं प्रखंड के माले प्रखंड़ अध्यछ बिरेन्द्र सिंह ने किया। धरना पर सैकड़ों मजदूर , किसान , महिला ,छात्र नौजवान सहित माले जिला सचिव थे।
धरना को संबोधित करते हुए माले नेताओ ने कहा कि केन्द्र की बुलडोजर सरकार गरीबों-अल्पसंख्यकों को उजाड़ने का काम कर रही है जबकि पूंजीपतियों को लाखों करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। बिहार में बुलडोजर सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश था , इसी कारण भाजपा-मुक्त सरकार को बिहार में बनाया गया। अब बिहार में सरकार को जनपक्षधर बनाने के लिए भाकपा-माले विपक्ष में रहकर जनता की मांगों को उठाएगी।
धरना के माध्यम से बीडीओ को माले-खेग्रामस के नेताओं ने मांग-पत्र सौंपा।
मांगपत्र की मांगें निम्नलिखित हैं-
1.जो लोग जहां बसे हैं,उनका सर्वे हो और उन्हें बासगीत पर्चा,लीज या पट्टा मिले।बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दलित-गरीबों की बस्तियों-घरों को उजाड़ने पर रोक लगे।
2.प्रधानमंत्री योजना के तहत 5लाख की सहायता राशि गरीबों को मिले।12 साल से रह रहे परिवारों को जमीन के कागजात नही रहने पर भी आवास योजना का लाभ मिले।इस योजना में जारी घूसखोरी पर रोक लगे।
3.दलित-गरीबों के बकाया बिजली बिल की माफी हो और उन्हें 200 यूनिट फ्री बिजली पंजाब-दिल्ली के तर्ज पर मिले।
4.तमाम पर्चाधारियों के दखल देहानी का विशेष अभियान सरकार चलाये और कोर्ट से पर्चे को निरस्त करने की कारवाई पर रोक लगे।हाइकोर्ट की सुनवाई में गरीबों को पार्टी बनाया जाए और उसके मुकदमा में पैरवी करने के खर्च को सरकार वहन करे।
5.60 साल से ऊपर के सभी महिला-पुरुषों को 3000 रुपये मासिक पेंशन सरकार दे।प्रति महीना एकाउंट में पहुंचने की गारंटी हो।
6.राशन कार्ड धारियों से गरीबों को छांटने का खेल बन्द हो और राशन में गेहूं-चावल के साथ दाल,तेल और मसाले की व्यवस्था अन्य राज्यों की तरह सरकार करे।
7.मनरेगा में मांग के आधार पर 200 दिन काम,600 रुपये दैनिक मज़दूरी और कार्यस्थल पर साप्ताहिक मज़दूरी के भुगतान की गारंटी हो। वही माले नेताओ ने आवास बनाने में बीस हज़ार बिचौलीओ के पैसा मांगने पर जमकर विरोध किया।माले नेता बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि आवास में बीस हज़ार रुपये की उगाही को बन्द नही होता तो हमलोग अनिश्चितकालीन धरना देंगे। धरना में सैकड़ो पुरुष एवं महिलाएं शामिल थे।
टिप्पणियाँ