(जनशक्ति खबर)जिलाधिकारी ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर का निरीक्षण किया ।

 (बक्सर) बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के क्रम में जि ला पदाधिकारी महोदय ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत एकरारनामा हेतु आए हुए लाभुकों (विद्यार्थियों) एवं उनके अभिभावकों के साथ संवाद किया। विद्यार्थियों के द्वारा चयनित संस्थानों एवं चयनित पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी ली गयी। जिला पदाधिकारी महोदय ने कुशल युवा प्रोग्राम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के लिए आए हुए आवेदकों के साथ संवाद किया। जिला पदाधिकारी महोदय ने वहां उपस्थित आवेदकों से उनके द्वारा चुने गए योजना के संबंध में जानकारी ली। जहां विद्यार्थियों ने बताया कि कुशल युवा प्रोग्राम के तहत उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा का ज्ञान दिया जाता है।

जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा एवं योजना), प्रबंधक डीआरसीसी, सहायक प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देश दिया कि डीआरसीसी में आए हुए आवेदकों का काउंसलिंग करें और योजनाओं के संबंध में जानकारी दें। साथ ही साथ विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट के बाद आगे की पढ़ाई के लिए काउंसलिंग करते हुए आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करें।

जिला पदाधिकारी महोदय ने समीक्षा के क्रम में निम्न निर्देश दिए:-

डीआरसीसी में संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर काउंसलिंग की जाए।

डीआरसीसी प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए तीनों योजनाओं के आवेदनो की संख्या को बढ़ाएं।

कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण के संबंध में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया साथ ही तीन महीने का कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों में गुणात्मक रूप से क्या परिवर्तन हुआ का आकलन करने का निर्देश दिया गया। केवाईपी सेंटरों का निरंतर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी परियोजना लेखा, डीआरसीसी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक डीआरसीसी, डीएसएम उपस्थित थे।

Information & Public Relations Department, Government of Bihar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।