(जनशक्ति खबर)चौगाईं में एयरटेल का कमजोर टावर रहने से परेशान है उपभोक्ता---
(बक्सर)चौगाईं में एयरटेल का कमजोर टावर रहने से परेशान है उपभोक्ता------(बक्सर)बि
हार के बक्सर जिला के चौगाईं में देश की सबसे बड़ी कम्पनों एयरटेल के कमजोर नेटवर्क से परेशान है उपभोक्ता।एयरटेल कंपनी के यूजर्स ने बताया कि हमेशा एयरटेल का कमजोर टावर रहता है कभी कभी तो बिल्कुल टावर गाएब ही हो जाता है जिसके चलते लोगो से बातचीत करने में परेशानी होता है।सबसे बड़ी परेशानी तो अनलाइन पढ़नेवाले छात्र एवं छात्राओ की होती है।नेटवर्क की अभाव बच्चे पढ़ नही पाते है।जबकि गांव के ज्यादा लोग एयरटेल कम्पनी का सिम यूज करते है।उपभोक्ताओं ने बताया कि एयरटेल का टावर के अक्सर नही चलाए जाने से यूजर्स की परेशानी होती है।
टिप्पणियाँ