संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर)बिहार बजट में बंपर बहाली का ऐलान, BPSC के जरिए 49000 तो BSSC से 29000 और बिहार पुलिस में 75343 पोस्ट।:

चित्र
 पढ़े उपेन्द्र सिंह का  रिपोर्ट---- विधानसभा में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया. वित्त मंत्री इस बार काले रंग का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे थे.2023-24 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल में बिहार के बजट का आकार 3 गुना बढ़ा है.बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 10.98 फीसदी रहा.विकास दर के मामले में यह प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं. बिहार की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और देश से ज्यादा बिहार का विकास दर है.वित्त मंत्री ने बिहार में बंपर बहाली किये जाने का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि BPSC के जरिए 49000 पोस्ट पर बहाली किए जाएंगे. जबकि BSSC में 29000 भर्तियां होंगी. इसके साथ ही BTSC में 12000 भर्तियां होंगी. शिक्षकों की जो भर्तियां चल रही है वह भी मई तक पूरी हो जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा-राज्य के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों हेडमास्टर और कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली का काम जारी है.रोजगार हेतु अलग से भी योजना चलकर रोजगार मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. नवाचार के साथ उदयिमिता को बढ़ाने के लिए कई स्टार्टअप योजना शुरू किया गया है. खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए...

(जनशक्ति खबर)जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन हेतु किया गया बैठक।

चित्र
(बक्सर)  मंगलवार के  दिन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन हेतु अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दिनांक 16 मार्च 2023 को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पड़ने वाले तथा स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को, सरकारी एवं निजी विद्यालयों, मदरसों, तकनीकी संस्थाओं, एवं केंद्रीय तथा नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले 1 वर्ष से 19 वर्ष तक आयु वर्ग के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है, साथ ही इन्हीं स्थानों पर 16 मार्च को किसी कारणवश दवा खाने से वंचित रह गए बच्चों को 20 मार्च माप–अप दिवस के दिन दवा खिलाई जाएगी। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा एवं आईसीडीएस तीनों विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करें कि एक भी बच्चा छूट नहीं पावे। जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सरकारी एवं निजी विद्यालयों से दवा खिलाने संबंधी आंकड़ों कि अलग से समीक्षा की जाएगी। साथ ही जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया की सभी प्राइवेट विद्यालय के नोड...

(जनशक्ति खबर)Si के द्वारा आचरण के लिए फोन पे से तीन सौ रुपया लेना पड़ा महंगा। एसपी ने किया निलंबित

चित्र
  (मुरार)---बिहार के बक्सर जिला के मुरार थाना के si को  आचरण प्रमाण पत्र बनाने के लिए फोन पे से तीन सौ रुपया लेना पड़ा महंगा। एसपी  ने  si जयप्रकाश कुमार को किया सस्पेंड। बक्सर एसपी  थाने  मे लगे झाल को ठीक करने में लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार चौगाई के भादी के नीरज कुमार ने अपने आचरण के लिए अप्लाई की थी उसके बाद आचरण बनाने के नाम पर मुरार थाना के  si जयप्रकाश कुमार ने तीन सौ रुपया की मांग कर दी।जिसमें  नीरज ने si जयप्रकाश कुमार को फोन पे  300 रुपया दी।उक्त बाते उस युवक ने मोबाइल मे रिकार्डिंग कर लिया।पैसा देने के बाद उस युवक को आचरण बना।युवक ने  इसकी शिकायत जिला के पुलिस कप्तान को  बताया।एसपी ने इसे गंभीरता से जांच पड़ताल की जो जांच में सत्य पाया गया।एसपी  ने त्वरित कारवाई करते हुए उक्त si को सस्पेंड कर दिए है।इस तरह के कारवाई होने पर जिले के पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है।इस घटना के पुलिस के अधिकारियों ने पुष्टि भी की।

(जनशक्ति खबर)सुधाकर सिंह पर जदयू के युवा प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर ने किया पलटवार।

चित्र
राज़द नेता  सुधाकर सिंह के ब्यानों का जदयू  के  युवा प्रदेश महा सचिव  आजाद  सिंह राठौर  ने पुरजोर विरोध करते हुए यह कहा कि सुधाकर सिंह पहले अपने और अपने नेताओं के गिरेबान में झाँक कर देखें उसके बाद कोई ब्यान दे. मैं  #राजनीति में #राजतंत्र को कभी भी #समर्थन नहीं करूंगा बल्की लोगो को भी जागरुक करूंगा क्यूंकि #भारत में #आज़ादी मिला #सभी को लेकिन #हिस्सेदारी और #सम्मान नहीं मिला सभी को इसीलिए मेरा #संघर्ष  jd रहेगा क्यूंकि #लोकतंत्र है, उसके बाद आज भी #राजा का #बेटा #राजा #बन रहा है, जो राजा खुद ही #भ्रष्टाचार में सम्मिलित है, उसके बाद भी उसी के #घर से ही किसी को #राजा बनाया जा रहा है जो कि वह खुद ही #भ्रष्टाचार में #सम्मिलित है, आगे चलकर वह भी भ्रष्टाचार में अपने #राजा #पिता के अनुसार लोगों की #आंखों में धूल झोंक कर आए दिन भ्रष्टाचार करते जाते हैं. यह #पब्लिक है सब जानती है. लेकिन आवाज उठाना पड़ेगा और लोगों को #जागरुक करना पड़ेगा क्यूंकि        #स्वच्छ छवि बेदाग #लीडरशिप के ही हाथो में नेतृत्व        रहेगा तो ...

(जनशक्ति खबर) IG विकास वैभव समेत 2 IPS का तबादला, DG के साथ रहे थे विवादों में

चित्र
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट---- अपने विभाग के डीजी के साथ विवादों में रहे आईजी विकास वैभव समेत दो आईपीएस अफसरों का बिहार सरकार ने तबादला किया है. तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. विकास वैभव को बिहार अग्निशमन सेवा से पुलिस मुख्यालय अपढ़े-लिखे गया है।2009 बैच के आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार को को भी बिहार अग्निशमन सेवा से हटाकर पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है.फिलहाल दोनों ही प्रतीक्षारत रहेंगे जबतक नई तैनाती नहीं दे दी जाती तबतक पुलिस मुख्यालय से अटैच रहेंगे. बताते चलें कि विकास वैभन ने डीजी अग्निशमन सेवा पर गंभीर आरोप लगाए थे. विकास वैभव ने लगाए थे गंभीर आरोप बिहार पुलिस की डीजी (होम गार्ड फायर बिग्रेड) शोभा अहोतकर बिहार मूल के अफसरों को गालियां देती हैं इनकी गालियों व टॉर्चर से परेशान आईजी विकास वैभव दो महीने के लिए छुट्टी पर चले गए. इससे पहले बिहार के काबिल आईपीएस अधिकारियों में से एक विकास वैभव ने कल ही ट्वीट कर ये बात सार्वजनिक की थी कि डीजी शोभा अहोतकर उन्हें लगातार गालियां दे रही हैं लेकिन बाद में विकास वैभव ने ट्वीट को डिलीट कर दिया था. अब खबर आ रही है कि विकास वैभव ने ...

(जनशक्ति खबर)मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर AAP नेताओं का बिहार में प्रदर्शन, बीजेपी ऑफिस के बाहर हंगामा।

चित्र
  पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट---दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ में पटना में बीजेपी ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खूब प्रदर्शन किया.केंद्र सरकार, बीजेपी, सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की. आप नेता मनीष सिसोदिया को रिहा करने की मांग कर रहे थे. पटना में प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनीष सिसोदिया को साजिश के तहत फंसाया गया है. मोदी सरकार सिसोदिया-केजरीवाल से डरी हुई है. सीबीआई केंद्र सरकार का तोता है. केंद्र के इशारे पर काम कर रही है. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी डर गई है इसलिए यह सब करवा रही है. दिल्ली के शिक्षा मॉडल को कई दूसरे राज्य अपनाए. मनीष सिसोदिया ने बहुत अच्छा काम शिक्षा के क्षेत्र में किया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री व सांसद संदीप पाठक ने देशभर के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आज मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में अपने-अपने शहरों में बीजेपी पार्टी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करें. इसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही...

(जनशक्ति खबर) जनशक्ति के द्वारा वीर सपूत क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी को उनकी बलिदान दिवस पर आज पटना के आई ए एम हाल में उनकी बलिदान दिवस मनाया गया।

चित्र
 चंद्रशेखर आजाद के सिद्धांतो को अपनाकर उनका उद्देश्य प्राप्त किया जा सकता हैं: शाहाबादी (पटना) मां भारती के वीर सपूत क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी को उनकी बलिदान दिवस पर आज पटना के आई ए एम हाल में उनकी बलिदान दिवस मनाया गया। सबसे पहले गायत्री मंत्र के साथ स्मरण कर चंद्रशेखर आजाद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया उनको याद करते हुए उनके सिद्धांतो पर चलने की संकल्प लिया गया। जनशक्ति के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने कहा कि आज देश के महान सपूतों को, क्रांतिकारियों को शासन ने भूला दिया हैं, हा सिर्फ औचारिकता के रूप में याद करती हैं। पर सिर्फ औचारिकता से याद करने से उनके उद्देश्यों को पूरा नहीं किया जा सकता। उनके सिद्धांतो को अपनाकर उनके उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सकता हैं। और आज उनके उद्देश्यों को देश में लागू नहीं किया गया है। इसलिए उनके आदर्शो पर हमलोग को चलना होगा। वहीं संगठन के प्रवक्ता सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि हमें महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की संकल्पों को पूरा करने के लिए उनके सिद्धांतो को अपनाने का संकल्प लें और संघर्ष करें, क्योंकि जब जब सत्ता बेलगाम होता है तो ...

(जनशक्ति खबर) बिना चुनाव के बदल जाते हैं प्रमुख और उपप्रमुख

चित्र
 ( चौगाई) बिहार के बक्सर जिला के चौगाई प्रखंड में कुर्सी पर बैठे बाबुओं की मनमानी इस कदर हैं कि बिना चुनाव के ही उपप्रमुख राहुल कुमार को प्रमुख बना  दिया गया।और  चुने हुए प्रमुख ऋषिकांत  सिंह को पंचायत समिति का सदस्य  बना दिया गया वही पंचायत समिति सदस्य श्री निवास यादव को उपप्रमुख बना दिया गया।सबसे बड़ी बात ये है कि प्रमुख वाला मानदेय की राशि उपप्रमुख को दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार चौगाई प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को भाता का पैसा डालना था इसके लिए  लिस्ट तैयार किया गया वो लिस्ट प्रतिनिधियों को wordshop ग्रुप मे डाला गया मजे  की बात ये है कि इस संदर्भ में चौगाई बीडीओ सतीश कुमार से सम्पर्क किया गया तो इस बात की जानकारी ही नहीं था आखिर बिना बीडीओ की जानकारी में ये सभी कौन कर रहा है। वही दोबारा  सम्पर्क  करने पर बीडीओ ने  बताया कि ये टेक्निकल  falt है जो जिले से हुआ था जो सुधार हो गया हैं। क्या सचमुच में चौगाई प्रमुख में घालमेल चल रहा है।हालाकि ये लिस्ट में 3.01.22 से 31.7.22 तक मानदेय की भुगतान राशि में ये नाम दर्ज है।

(जनशक्ति खबर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगा गुस्सा, मुख्य सचिव और पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष को लगाई फटकार।

चित्र
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट--- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के साथ क्लास लगाई. मामला पुलिस भर्ती में ढिलाई और पुलिस पेट्रोलिंग में ढिलाई से जुड़ा था, जिस पर सीएम नीतीश कुमार अचानक भड़क गए और अधिकारियों पर जमकर बरसे.सीएम ने कहा कि बदमाश पकड़े नहीं गए हैं। पटना में रविवार को बिहार पुलिस सप्ताह के समापन की पूर्व संध्या पर बीएमपी 5 स्थित मिथलेश स्टेडियम में राजनीतिक परेड का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की. मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण करने के बाद बेहतर आयोजन के लिए बिहार पुलिस को बधाई दी. उसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार के पूर्व डीजीपी और बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एसके सिंघल से लेकर गृह विभाग के अपर सचिव के साथ ही मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को फटकार लगाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी तरफ से हम वर्षों से लगातार थाना भवनों के निर्माण और ओपी में तेजी से पुलिस विभाग में भर्ती करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आप लोग बेपरवाह हैं. नीतीश कु...

(जनशक्ति खबर)बाल-बाल बचे पूर्व CM जीतनराम मांझी, स्वागत के दौरान गया की गरीब बचाओं रैली में टूटा मंच।गया:

चित्र
  खबर गया से है जहां पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की गरीब जगाओ रैली के दौरान मंच टूट गया.पर पूर्व सीएम समेत सभी नेता बाल-बाल बचें हैं.शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा गरीब जगाओ रैली का आयोजन किया गया था.जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई. प्रखंड से आये कई कार्यकर्ता भी मंच के ऊपर जा चढ़े.जिस कारण से मंच पर भीड़ बढ गई. जीतनराम मांझी का माला पहनाकर स्वागत करने के दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से मच मंच टूट गया. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मंच से सूचना देने पर लोग शांत हुए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बाल-बाल बच गए. हालांकि इसमें किसी भी व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं लगी है. बतातें चलें कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने नवादा से गरीब जनजागरूता यात्रा की थी..नवादा से शुरू हुई यात्रा का समापन आज गया में हो रहा है.समापन के अवसर पर गांधी मैदान में गरीब जगाओ रैली का आयोजन किया गय...

(जनशक्ति खबर)पुलिसकर्मी सम्मानित : CM नीतीश कुमार ने थानों में महिला डेस्क और सोसल मीडिया केन्द्र का किया उद्घाटन।

चित्र
  पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट-----बिहार के 500 थानों में अलग से महिला डेस्क की सुविधा मिलेगी...और इसकी शुरूआत आज राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने किया है.नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस के लिए सोसल मीडिया केन्द्र की भी शुरूआत की है,जिसके बाद बिहार पुलिस सोसल प्लेटफार्म पर ज्यादा एक्टिव नजर आयेगी.बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार एवं बिहार के डीजीपी आर.एस भट्टी समेत पुलिस विभाग के आलाधिकारी शामिल हुए.इस मैदान में रैतिक परेड का आयोजन किया गया जिसमें बिहार पुलिस के 9 प्लाटून शामिल हुई. हो रहा है।सीएम नीतीश कुमार ने पैरेड की सलामी भी ली..महिला सहायता डेस्क एवं सोसल मीडिया केन्द्र के उद्घाटन के साथ ही कई पुलिस अधिकारी एवं जवानों के बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया.सम्मानित होने वाले में पहला नाम एसटीएफ डीएसपी रामाकांत प्रसाद को वीरता पदक से सीएम नीतीश कुमार ने सम्मानित कियाइसके साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक धनराज कुमार,पुलिस निरीक्षक विरेन्द्र कुमार मेधावी,सिपाही धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य़ पुलिस अधिकारी और जवान हैं.

(जनशक्ति खबर)बड़ी खबर--- 11 हजार बिजली की तार की चपेट मे आने पर दो लोगों की मौत तीन लोगों की हालत गम्भीर

चित्र
 (चौगाई) मुरार थाना के मंशाहरिया गांव में 11 हजार के बिजली की तार के चपेट पर 5 लोग आ गए हैं जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है वही तीन लोगों की हालत गंभीर है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार के दिन मुरार थाना के मंशहरिया गांव के पूर्व बीड़ीसी सच्चिदानंद साहू के यहा चम्पा कल गलाया जा रहा था  जिसमें कल लगानेवाले मिस्त्री कोरानसराय थाना के मठीला  गांव के तीन लोग थे। कल   जहां गलाया जा रहा था उसी के उपर 11 हजार का तार गया था।बोर करते समय चम्पा कल का  लोहे की पाइप जाकर 11 हज़ार तार के उपर टकरा गया जिसमें 5 लोग बिजली की चपेट आ  गए। जिसमें  पूर्व बीड़ीसी के पुत्र  अनटू  कुमार 28 बर्ष, मठीला  निवासी कल गलाने वाला मिस्त्री मनोज राम 30 बर्ष  पिता बलिराम  की मौके पर मौत हो गयी है।वही चंदन राम, धनराज राम, मेघनाथ राम   सहित तीन लोग कि हालत गंभीर है जो सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा।जिसका इलाज चल रहा है तीनों लोग मठीला गांव के थे जो कल बोर करने के लिए मंशहरिया में आए थे।घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थानाध्यक् रव...

(जनशक्ति खबर)बिहार : IPS जयंतकांत को IG ने जारी किया शो-कॉज, जानिए क्या है आरोप।

चित्र
 पढ़े  उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट------ बिहार के कोई न कोई आईएएस अधिकारी इन दिनों सुर्खियों में लगातार बने हुए हैं। इस बीच अब बिहार पुलिस ने एक और आईपीएस अधिकारी पद विभागीय डंडा चला है। यह डंडा सीनियर आईपीएस जयंतकांत पर चली है।इस आईएएस अधिकारी पर अपनी कार्यशैली में कोताही बरतने की वजह से यह कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ फिलहाल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई भी हो सकती है। दरअसल, सीनियर आईपीएस जयंतकांत पर मुजफ्फरपुर में एसएसपी रहते उनके कार्यों पर विभाग से वरीय अधिकारी ने सवाल उठाया है। नियम की अनदेखी कर थानेदारों की पोस्टिंग करने पर मुजफ्फरपुर के पूर्व एसएसपी जयंतकांत को शो-कॉज किया गया है। आईजी पंकज कुमार सिन्हा के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।  बताया जा रहा है कि, सीनियर आईपीएस जयंतकांत पर यह आरोप है कि उन्होंने नियमों को दरकिनार करते हुए थानेदारों और अन्य पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की। एसएसपी रहते उन्होंने दो साल और एक साल से कम अवधि में एक थानेदार को हटाकर दूसरे की पोस्टिंग करने से पूर्व इसका अनुमोदन आईजी से नहीं लिया था।इ...

(जनशक्ति खबर) RJD विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, धरने पर बैठीं, कहा- कुर्सी पर बैठे बाबु भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।

चित्र
नवादा: बिहार के नवादा में प्रशासन के खिलाफ आरजेडी विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को वह समाहरणालय के पास धरना पर बैठ गईं हैं. विधायक ने कहा है कि प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ धरना पर बैठे हैं.ये धरना अनिश्चितकालीन रहेगा. अब अफसरशाही के खिलाफ नवादा से मोर्चा खोल दिया गया है. आरजेडी की विधायक विभा देवी प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखा रही. उनका कहना है कि वो किसी से नहीं डरती हैं. आरजेडी विधायक विभा देवी ने कहा कि गरीब के हक को खाने वाले प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया गया है. उन्होंने कही कि जन वितरण प्रणाली द्वारा गरीब को जो अनाज मिलता है, वह सही तरीका से नहीं मिल रहा है. इसकी शिकायत मैंने वरीय अधिकारियों से की तो अधिकारी द्वारा कहा गया कि आप नाम बताइए तब हम डीलरों पर कार्रवाई करेंगे.  इसके बाद विधायक काफी गुस्सा हो गई और जांच की मांग की. इधर, जांच नहीं हुआ तो गुस्से में आकर अधिकारी के खिलाफ ही धरना पर बैठ गई.

(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी ने लोकशिकायत के मामले को की सुनवाई

चित्र
(बक्सर) शनिवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न अपीलाथिर्यो द्वारा अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। कुल 15  मामले लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई कार्यालय कक्ष में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पदाधिकारियों के साथ की गई। जिसमें से 10 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया। सुनवाई के क्रम में स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

(जनशक्ति खबर)पूर्णिया में दहाड़े तेजस्वी।मैं लालू यादव का बेटा हूं संकल्प लेता हूं.., बोले-मोदी जी..हम बिहारी हैं हमको बुड़बक मत समझिए।

चित्र
  पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट--------- बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. महागठबंधन की रैली से हुंकार भरते हुए तेजस्वी ने पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक पर निशाना साधा.इस दौरान उन्होंने 'बिहारी' का मुद्दा भी उठाया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला. उन्होंने कहा कि हम बिहारी लोग हैं, हमको बुरबक मत समझिए. 2014 में पीएम मोदी द्वारा किए गए वादे पर तेजस्वी ने यह तंज कसा. पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इसी मैदान से पीएम मोदी ने क्या वादा किया था, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देंगे. मोदी जी सिर्फ जुमला नहीं बोलिए. हम बिहारी लोग हैं हमको बुरबक मत समझिए. आपलोगों का यह जुमला बिहार की धरती पर काम करने वाला नहीं है. हमलोग सारी बातों को जानते हैं. बोले थे किसानों का आय दोगुना कर देंगे. झोपड़ी में रहने वालों को पक्का मकान बनाकर देंगे. कहां हुए, एक काम बता दीजिए जो इन लोगों ने किया.तेजस्वी यादव ने इस दौ...

( जनशक्ति खबर)शाह का सीएम पर निशाना, कहा- नीतीश कुमार ने जिंदगी भर कांग्रेस और राजद से लड़े और आज सत्ता के लिए उनकी गोद में बैठ गए।:

चित्र
  केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार के वाल्मीकिनगर में आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से जीत का शंखनाद कर रहे हैं. इस दौरान वे वाल्मीकिनगर में रैली को सम्बोधित भी कर रहे है.अमित शाह की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है.इस दौरान अमित शाह ने मंच से लोगों को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है. जनसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि आज चंपारण की पवित्र भूमि पर मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार ही बिहार को विकास और समृद्धि की राह पर ले जा सकती है. अमित शाह ने कहा कि आजलौरिया, पश्चिमी चम्पारण में आयोजित इस विशाल जनसभा को संबोधित कर बहुत अच्छा लग रहा है. अमित शाह ने कहा की नीतीश कुमार ने जिंदगी भर कांग्रेस और राजद से और आज सत्ता के लिए उनकी गोद में बैठ गए. सरकार से भाजपा के जाने के बाद, राज्य में अ चरम पर है. अब पूरा बिहार धधक रहा है. बिहा जनता ऐसा सबक सिखाये कि दल बदल करने वाले सबक सीख जाए.आगे उन्होंने कहा की बिहार की जनता को जंगल राज से मुक्ति चाहिए. इस लिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने की जरूरत है....

(जनशक्ति खबर) अब प्रमोद प्रेमी जाएंगे जेल।चिराग पासवान और मायावती पर गया था अश्विन गाना। आरा एसएसपी ने दिया एफआईआर का आदेश।

चित्र
 चिराग पासवान और मायावती के नाम पर अश्लील गीत गाना इस भोजपुरी सिंगर के लिए पड़ा भारी, SSP ने दिया एफआईआर करने का आदेश। पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट----अब अश्विन गीत गाने वाले को खैर नहीं।जिन लोगों अश्विन गीत गाकर समाज में फूहड़ता परोसना की  काम की है वसे लोगों पर बिहार पुलिस सख्त है।इस बार बिहार पुलिस हेडक्वार्टर से इस बार होली पर अश्लील भोजपुरी गीतों और किसी चर्चित हस्ती के नाम पर गाना गाने को पाबंदी लगा दी है। इसको लेकर सभी जिला मुख्यालय में आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी लोकप्रियता पाने के लिए भोजपुरी गायकों द्वारा लगातार ऐसे गाने रिलीज किए जा रहे हैं। भोजपुर जिले में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। यहां होली के मौक पर गाने के माध्यम से राजनेताओं को अपमानित करना स्थानीय कलाकार प्रमोद प्रेमी एवं गीतकार मनीष गौरी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। देश के दिग्गज नेताओं का नाम लेकर अश्लील गीत गाने के मामले में आरा के सदर एएसपी हिमांशु ने मामले की जांच कर दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।इस मामले में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान...

(जनशक्ति खबर)लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के पति को नौकरी से निकाला गया, 'यूपी में का बा' गाकर योगी सरकार को दी थी चुनौती।

चित्र
  पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट------ नेहा सिंह राठौर को up में पार्ट टु.गाना गया हुआ महंगा अब उनके पति हिमांशु को नौकरी से निकाला गया।यूपी में का बा’ जैसे लोकगीत गाकर मशहूर हुई लोकगायिका नेहा राठौर खुद तो पुलिस एक पचड़े में फंस चुकी हैं वही अब उसके पति को भी नौकरी से निकाल दिया गया हैं।जानकारी के मुताबिक़ नेहा राठौर के पति हिमांशु एक कोचिंग संसथान में बतौर राइटर सेवारत थे, लेकिन अब उनसे कंपनी ने इस्तीफा ले लिया गया हैं। इसका खुलासा खुद हिमांशु ने किया है।: एक न्यूज संस्थान से हुई बातचीत में नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा कि “कुछ निजी कारण था। मैं थोड़ा अनियमित भी था वहाँ पर। पर जैसे ही नोटिस मुझे यहाँ पर जारी हुआ, वहाँ से मुझे बुलाकर रिजाइन मांगा गया।”जब उनसे पूछा गया कि संस्थान द्वारा इस्तीफा मांगने के पीछे क्या वजह बताई गई है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अनियमित रहते हो, अच्छा काम नहीं कर रहे हो टाइप। अपनी जिम्मेदारी नहीं पूरी नहीं कर रहे हो। वही जो सब होता है।” हिमांशु ने बताया कि उन्होंने गुरुवार शाम को अपना इस्तीफा दे दिया था।वहीं नेहा सिंह राठौर को मिली नोटिस क...

(जनशक्ति खबर) बिहार के 4638 असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली रद्द, पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला।

चित्र
  पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने राज्य के 12 विश्वविद्यालयों में 4638 असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली के विज्ञापन को रद्द कर दिया है और नये सिरे से बहाली के लिए सरकार को आदेश दिया है.कोर्ट ने नए सिरे से विज्ञापन निकाल कर इन पदों पर बहाली का निर्देश बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को दिया है. इस मामले की सुनवाई पटना में चल रही थी और कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसला को सुरक्षित रखा लिया था. दरअसल पटना हाइकोर्ट ने राज्य के 12 विश्वविद्यालयों में 4638 असिस्टेंट प्रोफेसरों के बहाली को चुनौती देने वाली याचिका पर निर्णय देते हुए बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा 2020 में प्रकाशित विज्ञापन को रद्द कर दिया. जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने डॉ अमोद प्रबोध व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई 10 जनवरी 2023 को पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया. कोर्ट ने नए सिरे से विज्ञापन निकाल कर इन पदों पर बहाली के लिए आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को दिया है. कोर्ट ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि कुछ विषयों,अरबी,फ़ा...

(जनशक्ति खबर)पूर्व शिक्षक सिद्धनाथ सिंह की हुई मृत्यु , समाज में शोक की लहर

चित्र
(बक्सर) पूर्व शिक्षक सिद्धनाथ सिंह की हुई मृत्यु , समाज में शोक की लहर जिले के जाने माने पूर्व शिक्षक सिद्धनाथ सिंह का कल गुरुवार प्रातः 3 बजे पटना के हाई  टेक हॉस्पिटल में निधन हो गया। सिद्धनाथ सिंह का जन्म सन् 1940 में जिले के केसठ प्रखंड के महादेवगंज गांव में हुआ था। ये सन 2000 में कोरान सराय मध्य विद्यालय से सेवानिवृत हुए और वर्तमान में बक्सर शहर के नेहरू नगर में रहते थे। ये अपने पीछे शोक संतप्त परिवार छोड़ गए,  पुत्र योगेंद्र सिंह जाने माने समाजसेवी है, बड़ी पोती अंशु कुमारी सरकारी शिक्षिका है, बड़े पोते आदर्श कुमार आईआईटी गांधीनगर से PhD हैं और कैनेडा में क्वींस यूनिवर्सिटी में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत हैं। इनके बारे में बताते हुए जिले के जानी मानी हस्तियों ने शोक व्यतीत किया जिनमें डुमरांव महाराज चंद्रविजय सिंह, युवराज शिवांग विजय सिंह, जनशक्ति सुप्रीमो रवीन्द्र  सिंह  शाहबादी रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन ए के सिंह, राजनारायण सिंह (दहिवर), गीतकार पंकज बंसुधरी, अरुण सिंह, मटरू बाबा, भैरव कुंवर, निर्मल सिंह कुशवाहा(वरिष्ठ राजद नेता), शिक्षक नेता कृष्णकांत मिश्र, ही...

(जनशक्ति खबर) जिलापदाधिकारी ने कन्या उच्च विद्यालय मुकुंदडेरा का किया निरीक्षण।

चित्र
(बक्सर) गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा कन्या उच्च विद्यालय मुकुंदडेरा आथर पंचायत नावानगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कन्या उच्च विद्यालय मुकुंदडेरा में जाने हेतु रास्ता उपलब्ध नहीं है। रास्ता उपलब्ध कराने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी नावानगर को निर्देश दिया गया कि आवागमन हेतु सरकारी रास्ता उपलब्ध है कि नहीं, अगर रैयत है तो रैयत से वार्ता करने का निर्देश दिया गया। साथ ही काव नदी के सीमांकन करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि चेक डैम और रिनोवेगैशन करने को कहा गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अनुमंडल डुमरांव में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां कला महाविद्यालय के अस्थाई संचालन हेतु स्थल की उपलब्धता एवं महाविद्यालय के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता के संबंध में बैठक किया गया। राज हाई स्कूल में अस्थाई संचालन हेतु स्थल का चयन किया गया है। जब तक अस्थाई रूप से महाविद्यालय नहीं बन पाता है तब तक वही संचालन करने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक के बाद उस्ताद ब...

(जनशक्ति खबर)बिहार पुलिस ने भड़काऊ, आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने के खिलाफ लोगों को किया आगाह।

चित्र
 बिहार पुलिस ने भड़काऊ, आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने के खिलाफ लोगों को किया आगाह ।23 फरवरी (भाषा) बिहार पुलिस ने बृहस्पतिवार को लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ, आपत्तिजनक और नफरत से भरे संदेश पोस्ट करने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नैयर हसनैन खान ने पत्रकारों से कहा कि साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारी लोगों की ऑनलाइन गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और गड़बड़ी को दूर करने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे। खान ने कहा, ''बिहार पुलिस उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जो नफरत भरे संदेश फैलाते हैं या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ, फर्जी और आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करते हैं। इस तरह के पोस्ट से समाज में शांति और सद्भाव बिगड़ने का खतरा बना रहता है।'' उन्होंने कहा, ''लोगों को ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होने की सलाह दी जाती है अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'' पुलिस सूत्रों ने कहा कि छह जिलों...

(जनशक्ति खबर)मुख्यमंत्री नीतीश करेंगे हेल्पलाइन नंबर 1930 सुविधा का उद्घाटन।

चित्र
  पढ़े उपेन्द्र सिंह का  रिपोर्ट-------- 26 फरवरी को बिहार के लोगो के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे हेल्पलाइन नंबर 1930 सुविधा का उद्घाटन । इसके लिए पटना में स्थित "आर्थिक अपराध इकाई" में एक विशाल कॉल सेंटर बनाया गया हैं साथ ही हेल्पलाइन 1930 के तहत कार्य करने वाली टीम और सिस्टम पूरी तरह से तैयार हैं।हेल्पलाइन नंबर 1930 नई सुविधा का उद्घाटन बिहार पुलिस दिवस के उपलक्ष पर किया जायेगा। 26 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पुलिस दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही नई सुविधा हेल्पलाइन नंबर 1930 का उद्घाटन करेंगे। इस योजना के साथ ही बिहार के 500 थानों में महिला हेल्प डेस्क की भी शुरुआत करेंगे। बताया गया है की इस सुविधा का उदेश्य यह है की साइबर अपराध के मामले जब तक पुलिस तक पहुंचते काफी देर हो जाती है ,जिससे सही समय पर कार्रवाई शुरू नहीं हो पाती है, इसके लिए जरूरी है कि पुलिस तक सही समय पर साइबर अपराध की जानकारी पहुंच सके जिससे प्रशासन जल्दी ही एक्शन ले सके। इसी उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत बड़े स्तर पर हो रही।हेल्पलाइन नंबर 1930 की टीम में कुल 171 पुलिसकर...

(जनशक्ति खबर)तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, नीतीश के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर होने पर बड़ा बयान।

चित्र
 पढ़े  उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट-----बिहारी बाबू के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न सिन्हा भी राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकते।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सक्षम माना जाता है, तो ऐसी क्या कमी तेजस्वी में है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमें लोगों का सहयोग मिले, समर्थन मिले, संख्या बल हमारे साथ हो तो मै शुरू से कहता रहा हूं कि कोई भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है। नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी एकता पर शत्रुघ्न ने कहा कि वह बहुत परिपक्व आदमी है। इसमें कोई दो राय नहीं है। आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने गृह राज्य बिहार पहुंचने पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि यह चिंता करना व्यर्थ है कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा बल्कि यह स्पष्टता मायने रखती है कि किसे प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने से रोकना चाहिए। टीएमसी नेता ने यह भी कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री न...

(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी ने लोकशिकायत के मामले को की सुनवाई।

चित्र
  (बक्सर) गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न अपीलाथिर्यो द्वारा अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। कुल 16 मामलों में से 15 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित एवं 01 सेवा शिकायत अपील से संबंधित मामलों की सुनवाई कार्यालय कक्ष में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पदाधिकारियों के साथ की गई। जिसमें से 04 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम सेवा शिकायत अपील से 01 मामलों का निष्पादन किया गया। सुनवाई के क्रम में स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नावानगर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर के प्रतिनिधि एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

(जनशक्ति खबर) 28 फरवरी से 2 मार्च तक होगा जिला स्तरीय दक्ष वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 (बक्सर)जिला स्तरीय दक्ष वार्षिक प्रतियोगिता का होगा आयोजन। अष्टम, नवम वर्ग परीक्षा एवं जिला स्तरीय दिव्यांगजन दक्ष प्रतियोगिता को देखते हुए दिनांक 28 फरवरी 2023 से दिनांक 2 मार्च 2023 तक निम्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की विवरणी इस प्रकार से है:- दिनांक 28 फरवरी 2023 को हॉकी एवं 1 मार्च 2023 से 2 मार्च 2023 तक एथलेटिकस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, योगा इत्यादि एमपी हाई स्कूल बक्सर में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 28 फरवरी 2023 से 1 मार्च 2023 तक वुशु, कराटे, जुडो, ताइक्वांडो, कुश्ती इत्यादि कला भवन बक्सर में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 28 फरवरी 2023 को बैडमिंटन (इंडोर हॉल) में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 28 फरवरी 2023 से 1 मार्च 2023 तक फुटबॉल एवं दिनांक 2 मार्च 2023 को क्रिकेट किला मैदान बक्सर में आयोजित किया जाएगा एवं दिनांक 1 मार्च 2023 को भारोत्तोलन नगर भवन जिम बक्सर में आयोजित किया जाएगा। संबंधित को निर्देश दिया गया कि उक्त तिथियों पर प्रखंड स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को प्रतिभागिता हेतु स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।

(जनशक्ति खबर) आजादी के वर्षो बाद भी श्रीरामपुर से छातनववार जाने का रोड नहीं कच्चा रोड से जाते हैं ग्रामीण

चित्र
 (कृष्णाब्रह्म )एक तरफ सूबे की सरकार हर गांव को रोड से जोड़ने की बात कहती है दूसरे तरफ विभाग के लापरवाही या यू कहु की कुर्सी पर बैठे बाबुओं की अनदेखी के चलते आज भी बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म  थाना के श्रीरामपुर  गांव से छातनववार गांव जाने के लिए लोग कच्चा रोड यानी पगडंडियों के सहारे लोग आते जाते है। जो बरसात के दिनों मे गढ़े मे पानी भर जाता है जिससे ग्रामीण रास्ता बदल  कर आते जाते है।सबसे बड़ी परेशानी स्कूल जानेवाली छात्रों को होती है जो बरसात के दिनों मे छात्र घुटने पर पानी मे स्कूल आते जाते है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से रोड बनवाने की मांग की है।

(जनशक्ति खबर) काशी विश्वनाथ मंदिर: ₹500 में मिलेगा मंगला आरती का टिकट, पुजारियों का होगा अपना ड्रेस कोड, हुए ये अहम फैसले।

चित्र
: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दामों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है. अब मंगला आरती का टिकट ₹350 की वजह ₹500 में मिलेगा.वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्यान्ह भोग आरती का टिकट ₹180 की जगह ₹300 का हो जाएगा. टिकट की बढ़ी हुई दरें एक मार्च से लागू की जाएंगी. इसके अलावा मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर भी होगा और पुजारी अब एक तरह के ड्रेस कोड में दिखेंगे. वाराणसी के मंडल आयुक्त सभागार में आयोजित काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड बैठक में यह फैसले लिए गए. वहीं, ट्रस्ट के सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि मैदागिन और गोदौलिया पर वाहनों को रोक दिए जाने के कारण दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचने में घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंदिर की ओर से पहल करते हुए सुविधा के कार्य कराने की मांग उठी. इस पर ट्रस्ट के सदस्यों सहित सभी अधिकारियों ने इसकी फीजिबिलिटी चेक कराकर नगर निगम या यातायात विभाग का सहयोग लेने की बात कही.बोर्ड मीटिंग में हुए ये अहम फैसले:- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे वर्ष के लिए धार्मिक-सांकृतिक ...

(जनशक्ति खबर) 25 फरवरी को बिहार दौरे पर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, कर सकते हैं बड़ा ऐलान।

चित्र
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट---- बिहार गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को बिहार दौरे पर आएंगे. साथ ही लौरिया के साहूजन मैदान में संबोधन करने के बाद वे नंदनगढ़ जाएंगे. नंदन गढ़ में वे बौद्ध स्तूप का दर्शन करेंगे.गृह मंत्री के स्वागत के लिए तैयार है बिहार भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए बिहार तैयार है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को उनकी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ औपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री नंदनगढ़ के बाद पटना में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान, मजदूर समागम में हिस्सा लेंगे. सहजानंद सरस्वती की पहचान बिहार में ही नहीं पूरे देश में हैं. उन्होंने जीवनभर मजदूरों और किसानों के अधिकार की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस कार्यक्रम में माननीय गृहमंत्री भाग लेंगे, यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. डॉ जायसवाल बोले- भाजपा में आने वाले लोगों का है स्वागत डॉ जायसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर कहा कि य...

(जनशक्ति खबर) बिहार के बक्सर से भोजपुरी सिंगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शिल्पी राज से जुड़ा है मामला।:

चित्र
  पढ़े  उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट----- अब  अश्विन गाने वाले को खैर  नहीं।बक्सर में पुलिस ने एक भोजपुरी सिंगर को गिरफ्तार किया है. मंगलवार (21 फरवरी) को बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में जानकारी दी है.पुलिस ने भोजपुरी सिंगर को शिल्पी राज के एक मामले में गिरफ्तार किया है. सिंगर के खिलाफ शिकायत की गई थी. पकड़े जाने के बाद उसने अपनी गलती मानी है. पुलिस ने जिस भोजपुरी सिंगर को गिरफ्तार किया है वह सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर का रहने वाला है. उसका नाम अहमद राजा (20 साल) है. अश्लील गीत गाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. अहमद राजा ने शिल्पी राज को ले कर एक एल्बम बनाया था. अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इसी मामले में शिकायत के बाद यह कार्रवाई पुलिस की ओर से की गई है. अहमद राजा द्वारा स्वीकार भी किया गया है कि उसने वह गाना गया है. एसपी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इस तरह अगर किसी के द्वारा अश्लील गाना गाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. इधर, बक्सर डीएम की ओर से पत्र भी जारी किया गया है कि सार्वजनिक या निजी तौर पर होली एवं शादी...

(जनशक्ति खबर) जिस घर की दुल्हन थी उस घर मे चली गयी---नीतीश कुमार से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा, जदयू से नाता तोड़ बनाई नई पार्टी

चित्र
बिहार की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर हो गया है। दरअसल,उपेन्द्र कुशवाहा ने जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होकर नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। जनता दल (यूनाइटेड) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज सोमवार को नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है।कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी से अलग जो नई पार्टी बनाई है, उसका नाम 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' रखा है। वे खुद नई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक नई राजनीतिक पारी की आज से शुरुआत हो रही है। दो दिनों की बैठक के बाद जो विचार-विमर्श हुए हैं उनके आधार पर फैसला लिया गया है। सब कुछ न्योछावर करके हाथ मिलाया था: कुशवाहा नई पार्टी का ऐलान करते हुए कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे आवाज दी तो सब न्योछावर करके पुरानी स्थिति से बचने के लिए हमने हाथ मिलाया था। मैंने उनका साथ स्वीकार किया। सब अच्छा था मगर बाद में बीजेपी गठबंधन से हटकर नए गठबंधन से जुड़े और मैंने यह भी स्वीकारा। मैंने सीएम नीतीश को कहा था कि इस गठबंधन का नेतृत्व आप अपने हाथ रखिएगा। लेकिन बीच में आरजेडी और जेडीयू की डील की चर्चा होने लगी। उन्होंने...

(जनशक्ति खबर) Bihar Police Day 2023 : DGP बिहार ने बाइक रैली को किया रवाना, कई अधिकारी भी रहे मौजूद।

चित्र
पढ़े  उपेन्द्र सिंह  का रिपोर्ट------ बिहार के DGP आर एस भट्टी ने पुलिस दिवस की शुरुआत सरदार पटेल भवन परिसर से जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर किया। जन जन की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत बिहार पुलिस दिवस 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर DG पुलिस निगम विनय कुमार, ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार समेत तमाम आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी मिल रही है कि जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली हर इलाके के टोला, मोहल्ला से लेकर वार्ड तक जायेगी। इस रैली में शामिल पुलिसकर्मी आम लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं और सुझाव से पहले खुद और बाद में अपने सीनियर पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाएंगे। बता दें कि बिहार पुलिस दिवस को आज से 27 फरवरी तक मनाया जाएगा। इन 7 दिनों में बिहार के हर जिले के हर थाने के पुलिसकर्मी हर वार्ड टोला तक जाकर आम इंसान से मुलाकात करेंगे। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर इस वर्ष पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि बिहार के सभी जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा अपने-अपने जिले में रक्तदान किया जाएगा। इससे आम जनता को जरूरत पड़ने पर मदद मिल सकेगी। 2...

(जनशक्ति खबर)गोपालगंज के जेल में बंद कैदी ने मोबाइल को निगला, पेट दर्द के बाद हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला।

चित्र
 पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट------बिहार के गोपालगंज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक कैदी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन को ही निगल लिया. इसका खुलासा तब हुआ, जब उसे पेट दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.यह पूरा मामला गोपालंगज के चनावे जेल का है. जहां जेल में एक कैदी पकड़े जाने के डर से मोबाइल को ही निगल गया. फोन के निगले जाने के थोड़ी देर बाद कैदी के पेट में भयंकर दर्द शुरू हुआ जिसके बाद उसे शहर के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां X-ray रिपोर्ट में इसका खुलासा. दरअसल गोपालंगज के चनावे जेल में एक कैदी पकड़े जाने के डर से मोबाइल को ही निगल गया. फोन के निगले जाने के थोड़ी देर बाद कैदी के पेट में भयंकर दर्द शुरू हुआ जिसके बाद उसे शहर के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की एक्स-रे वगैरह की तब उसके पेट में एक मोबाइल फोन है. उससे पूछताछ के बाद पता चला कि उसने डर से मोबाइल फोन निगल गया है जिसकी वजह से उसके पेट में भयानक दर्द होने लगा. फिलहाल कैदी के ऑपरेशन के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है. डॉक्ट...

बिहार पुलिस दिवस: DGP आरएस भट्टी का संदेश, कोई भी समस्या होने पर ऐसे करें संपर्क, पुलिस घर-घर जाएगी।

चित्र
पढ़े उपेन्द्र  सिंह का रिपोर्ट----‐प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस मनाया जाता है. इसको लेकर बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार पुलिस बाइक रैली निकालेगी और हर गांव हर शहर जाकर लोगों की समस्या सुनेगी.डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर हमारा मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक से सम्पर्क करना है. डीजीपी ने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए हम जन केन्द्रित अभियान 'जन जन की ओर बढ़ते कदम' प्रारंभ कर रहे हैं. इसी दिशा में बिहार पुलिस के द्वारा "जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली" का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में राज्य के प्रत्येक थाना से मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी, जो राज्य के लगभग 46,000 गांवों तथा वार्डों में चरणवार पहुंचेगी. डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत हम आम जन से मिलकर संवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को जानेंगे, पुलिस के प्रति उनकी अपेक्षाओं को समझेंगे, उनसे सुझाव प्राप्त करेंगे. मोटर साइकिल रैली के क्रम में पुलिस कर्मियों के द्वारा एक पर्णिका वितरित की जाएगी. जिसमें आम जनों के लिए आवश्यक जानकारी अंकित ...

(जनशक्ति खबर) होली में फूहड़ और अश्लील गाना बजाते समय रखे ध्यान, नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा!, बिहार पुलिस ने कसेगी नकेल, इलाके में गश्त करेंगे अधिकारी।

चित्र
पढ़े  उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट------बिहार पुलिस ने शनिवार को महाशिवरात्रि और तीन सप्ताह बाद होली तक उत्सव जैसा माहौल रहने के मद्देनजर चेतावनी दी है कि ''अश्लील'' गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार के अनुसार, वैसे गाने जो सुनने में ''शालीन प्रतीत नहीं'' होते हैं, उन्हें अश्लील माना जाएगा और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गंगवार ने संवाददाताओं से कहा, ''पुलिस कर्मी, पुरुष और महिला दोनों, अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करेंगे और इस अवधि के दौरान विभिन्न पंडालों पर कड़ी नजर रखेंगे। यह सलाह दी जाती है कि लोग ऐसे गाने बजाने से बचें जो अश्लील हो और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हो।'' उल्लेखनीय है कि हाल में विशेष शाखा द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें जातिसूचक और सांप्रदायिक बोल वाले गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सलाह दी गई थी। पत्र में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे सीवान और भोजपुर जैसे जिलों में इस तरह के गीतों पर ध्यान दि...

(जनशक्ति खबर) 353 छात्रों ने छोड़ी अँग्रेजी की परीक्षा

चित्र
 जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार प्रथम पाली के अंग्रेजी (English) में कुल छात्रों की संख्या 14724, उपस्थित छात्रों की संख्या 14565, अनुपस्थित छात्र की संख्या 159 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है। द्वितीय पाली में कुल छात्रों की संख्या 14925, उपस्थित छात्रों की संख्या 14731, अनुपस्थित छात्रों की संख्या 194 एवं निष्कासित छात्रों की संख्या शून्य है। नियंत्रण कक्ष में दूरभाष के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी के ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का किया निरीक्षण

चित्र
 शुक्रवार  को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण, सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया गया।  जिलाधिकारी  ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर, अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराव को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। ताकि   शिवभक्तों को जल चढ़ाने को दिक्कत न हो और शांति बना रहे। बताते चले कि ब्रह्मपुर शिव मन्दिर मे महा शिवरात्रि के  दिन बाबा के दर्शन के लिए बहुत काफी भीड़ होती है।

(जनशक्ति खबर)अश्लील,जाति सूचक भोजपुरी गाने अपलोड करने वालों की अब खैर नहीं, होगी कार्रवाई।

चित्र
 अश्लील भोजपुरी गाने अपलोड करने वालों की अब खैर नहीं, होगी कार्रवाई। आपने भी सोशल मीडिया पर द्विअर्थी (डबल मीनिंग), अश्लील व जातिसूचक भोजपुरी गानें सुने होंगे। बिहार में अब ऐसे गानों पर सख्ती बरती जाएगी। इस तरह के गाने सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों की अब खैर नहीं है।पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। इस सिलसिले में बिहार पुलिस की तरफ से सभी डीएम, एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे गाने अपलोड करने वाले भी पुलिस के राडार पर ऐसे गाने अपलोड करने वाले भी पुलिस के राडार पर होंगे, जिनसे महिलाओं व अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। खासकर, महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। ताकि गानों की वजह से किसी वर्ग की भावनाओं को ठेस न पहुंचे और सामाजिक सद्भाव बना रहे। अफसर बरतें सतर्कता पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी निर्देश में सभी जिलों के अफसरों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। निर्देश में कहा गया है कि आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भोजपुरी गाने वायरल हो रहे हैं, जिनमें डबल मीनिंग, महिला, जातिसूचक और अनुसूचित जाति विरोधी शब्दों और भाषा का ...

(जनशक्ति खबर) बक्सर एसपी सहित बिहार के तीन SP ट्रेनिंग के लिए जायेंगे हैदराबाद, दूसरे पुलिस अधीक्षक को किया गया तैनात।

चित्र
 बिहार के तीन SP ट्रेनिंग के लिए जायेंगे हैदराबाद, दूसरे पुलिस अधीक्षक को किया गया तैनात। बिहार के 3 नव प्रोन्नत एसपी ट्रेनिंग में जाएंगे. इनमें दो जिलों के पुलिस अधीक्षक व एक रेल पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, रेल पुलिस अधीक्षक पटना अमृतेंदु शेखर ठाकुर और कैमूर के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा का प्रशिक्षण हैदराबाद में होगा.तीनों आईपीएस अधिकारी 27 फरवरी से लेकर 6 अप्रैल 2023 तक राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग लेंगे. इन सभी का 44 वां इंडक्शन कोर्स होगा.गृह विभाग ने इनके जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रतिस्थानी की तैनाती की है. बक्सर एसपी मनीष कुमार की जगह विशेष शाखा के एसपी दीपक बरणवाल काम देखेंगे. वहीं पटना रेल पुलिस अधीक्षक का काम बीएमपी- के समादेष्टा प्रमोद कुमार मंडल संभालेंगे.जबकि कैमूर एसपी के तौर पर बीएमपी-2 के कमांडेंट हृदय कांत काम करेंगे.

(जनशक्ति खबर) पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने की मांग, कहा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर हो संसद भवन का नाम।

चित्र
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट---------------  हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कुर्था में शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक पर जाकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।गरीब संपर्क यात्रा के पांचवें दिन विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा से शुरु हुई गरीब संपर्क यात्रा में जिस तरह से लोगों का जगह जगह पर जन समर्थन मिल रहा है। गरीबों के जनसमर्थन से हमारी पार्टी आने वाले समय में बिहार में एक बड़ा विकल्प के रूप में अपना स्थान बनाने में सफल होगी। डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि 2025 के विधानसभा के 50 सीट पर हमारी तैयारी है। बिहार की राजनीति में हम पार्टी को दरकिनार कर कोई सरकार नहीं बना सकता।  पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में विकास हुआ है लेकिन गरीब आज भी गरीब हैं। वह आज भी अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें मदद करने वाला कोई नहीं। हमारी पार्टी गरीब जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान कर...

(जनशक्ति खबर)बेरोज़गारों युवकों का सुनहरा अवसर 22 फरवरी को बक्सर में होगा नियोजन मेला का आयोजन

चित्र
 , जिला नियोजनालय बक्सर, बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग  के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन, आई0टी0आई0 परिसर, चरित्रवन बक्सर में दिनांक 22.02.2023 को 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाना है। निदेशनुसार पूरे बिहार में 08 जिलें जो मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में चिन्हित है, जिसमें बक्सर भी है। यह मेला 03 फेज में लगाया जाना है। जिसका पहला फेज दिनांक 02.02.2023 को सम्पन्न हुआ। जिसमें 16 निजी क्षेत्र की कंपनियों में 150 अभ्यार्थियों का स्थल पर चयन हुआ। जिसमें आई0टी0आई0 एवं ग्रेजुएशन के छात्र शामिल है। इसी क्रम में दूसरा फेज दिनांक 22.02.2023 को संयुक्त श्रम भवन जो आई0टी0आई0 बक्सर के कैम्पस में अवस्थित है में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा। अब तक प्राप्त रिक्ति के अनुसार jai kisan gro, accurate one employment services pvt LTD (AOESPL), SIS SECURITY AND INTELLIGENCE SERVICES (INDIA) LTD, COMPLETE RESOURCE PVT LTD, SKILLZDESK L&T CONSTRUCTION SKILL TRAINING CENTRE, RAJRAY SECUREX PVT LTD, SWADESHI AMAR PHA...

(जनशक्ति खबर)महिला पुलिसकर्मी ने दी मानवाता का परिचय सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्ति को पहुचाये अस्पताल-

चित्र
 (बक्सर)महिला पुलिसकर्मी अनिशा कुमारी ने  दी मानवाता का परिचय सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्ति को पहुचाये  अस्पताल- --- पुलिस भी कभी कभी लोगों के बीच फरिश्ता के रूप में होता है।अगर आज जो महिला पुलिस ने कर के दिखाया वो कबीले तारीफ है। मिली जानकारी के  अनुसार  जिला के यातायात थाना बक्सर द्वारा यातायात नियमों के पालन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसमें मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी अनिशा कुमारी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति  की होने की सूचना मिलते ही  घायल व्यक्ति को महिला पुलीस कर्मी द्वारा सदर हॉस्पिटल  पहुंचाए गया । जिससे उनका इलाज समय पर चल रहा है, दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम सुरेंद्र ठाकुर हैं ,यातायात प्रभारी द्वारा उनके परिजनों को भी सूचित कराया गया।         Bihar Police Information & Public Relations Department, Government of Bihar

(जनशक्ति खबर)बिहार में फर्जी शिक्षकों की होगी गिरफ्तारी।

चित्र
  अब फर्जी सर्टिफ़िकेट बनवा कर तथाकथित शिक्षक बनके ड्यूटी करना महंगा पड़ेगा।बिहार में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की सामत आने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक निगरानी ब्यूरो ने सभी जिलों में फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किया हैं।जिससे बिहार में हड़कंप मच गया हैं। निगरानी ब्यूरो ने आदेश जारी करते हुए कहा है की वैसे सभी नियोजित शिक्षकों को गिरफ्तार किया जाये, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं। निगरानी ब्यूरो के आदेश के बाद अब जल्द ही ऐसे फर्जी नियोजित शिक्षकों को गिरफ्तार किया जायेगा। आपको बता दें की बिहार के अलग-अलग जिलों में अब तक 2401 ऐसे शिक्षकों की पहचान की जा चुकी है, जिन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर टीचर की नौकरी हासिल की है। इसमें से अब तक 1196 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज करायी जा चुकी है।  मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग के डीजी आलोक राज ने इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है। साथ ही साथ पुलिस मुख्यालय से ये अनुरोध किया गया है कि वह ये निर्देश जारी करे कि फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी लेने के आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार किया जाय...