(जनशक्ति खबर)जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन हेतु किया गया बैठक।


(बक्सर)  मंगलवार के  दिन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन हेतु अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दिनांक 16 मार्च 2023 को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पड़ने वाले तथा स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को, सरकारी एवं निजी विद्यालयों, मदरसों, तकनीकी संस्थाओं, एवं केंद्रीय तथा नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले 1 वर्ष से 19 वर्ष तक आयु वर्ग के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है, साथ ही इन्हीं स्थानों पर 16 मार्च को किसी कारणवश दवा खाने से वंचित रह गए बच्चों को 20 मार्च माप–अप दिवस के दिन दवा खिलाई जाएगी। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा एवं आईसीडीएस तीनों विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करें कि एक भी बच्चा छूट नहीं पावे। जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सरकारी एवं निजी विद्यालयों से दवा खिलाने संबंधी आंकड़ों कि अलग से समीक्षा की जाएगी। साथ ही जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया की सभी प्राइवेट विद्यालय के नोडल को ट्रेनिंग दिया जाए जिससे की  कार्यक्रम के सफल संचालन हो   जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि अभिभावकों एवं बच्चों को समुचित जानकारी हो और तय तिथि पर बच्चे विद्यालय में उपस्थित रहे। हालांकि एल्बेंडाजोल की दवा पूरी तरह से सुरक्षित है, फिर भी अभियान के दिन सभी प्रखंडों में आवश्यक सुरक्षात्मक तैयारियां करने हेतु भी निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला स्वास्थ समिति बक्सर, तथा जिला सामुदायिक उत्प्रेरक जिला स्वास्थ समिति बक्सर एवं स्वास्थ्य शिक्षा एवं आईसीडीएस के अन्य पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।