(जनशक्ति खबर) IG विकास वैभव समेत 2 IPS का तबादला, DG के साथ रहे थे विवादों में
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट----
अपने विभाग के डीजी के साथ विवादों में रहे आईजी विकास वैभव समेत दो आईपीएस अफसरों का बिहार सरकार ने तबादला किया है. तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. विकास वैभव को बिहार अग्निशमन सेवा से पुलिस मुख्यालय अपढ़े-लिखे गया है।2009 बैच के आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार को को भी बिहार अग्निशमन सेवा से हटाकर पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है.फिलहाल दोनों ही प्रतीक्षारत रहेंगे जबतक नई तैनाती नहीं दे दी जाती तबतक पुलिस मुख्यालय से अटैच रहेंगे. बताते चलें कि विकास वैभन ने डीजी अग्निशमन सेवा पर गंभीर आरोप लगाए थे.
विकास वैभव ने लगाए थे गंभीर आरोप
बिहार पुलिस की डीजी (होम गार्ड फायर बिग्रेड) शोभा अहोतकर बिहार मूल के अफसरों को गालियां देती हैं इनकी गालियों व टॉर्चर से परेशान आईजी विकास वैभव दो महीने के लिए छुट्टी पर चले गए. इससे पहले बिहार के काबिल आईपीएस अधिकारियों में से एक विकास वैभव ने कल ही ट्वीट कर ये बात सार्वजनिक की थी कि डीजी शोभा अहोतकर उन्हें लगातार गालियां दे रही हैं लेकिन बाद में विकास वैभव ने ट्वीट को डिलीट कर दिया था. अब खबर आ रही है कि विकास वैभव ने दो महीने की छुट्टी का आवेदन सरकार के पास भेज दिया है.
टिप्पणियाँ