(जनशक्ति खबर)तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, नीतीश के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर होने पर बड़ा बयान।
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट-----बिहारी बाबू के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न सिन्हा भी राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकते।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सक्षम माना जाता है, तो ऐसी क्या कमी तेजस्वी में है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमें लोगों का सहयोग मिले, समर्थन मिले, संख्या बल हमारे साथ हो तो मै शुरू से कहता रहा हूं कि कोई भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है। नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी एकता पर शत्रुघ्न ने कहा कि वह बहुत परिपक्व आदमी है। इसमें कोई दो राय नहीं है।
आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने गृह राज्य बिहार पहुंचने पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि यह चिंता करना व्यर्थ है कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा बल्कि यह स्पष्टता मायने रखती है कि किसे प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने से रोकना चाहिए। टीएमसी नेता ने यह भी कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी एकता के उनके प्रयासों का काफी सम्मान करते हैं लेकिन ''उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर कर लिया है।''अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने अपनी पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ''विश्वसनीय'' नेता बताया और दावा किया कि अगले साल लोकसभा चुनाव में वह ''पासा पलटने'' वाली नेता साबित होंगी। 'बिहारी बाबू' के नाम से मशहूर सिन्हा ने कहा, ''ऐसा लगता है कि मेरे मित्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'अच्छे दिन' खत्म हो गए हैं।''
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने चार साल पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी थी। वे पटना साहिब से सांसद थे। भाजपा की नीतियों और विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली के मुखर आलोचक शत्रुघ्न अब ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो चुके हैं। हालांकि बिहार की राजनीति में वे हमेशा सक्रिय सकते हैं।
टिप्पणियाँ