(जनशक्ति खबर)Si के द्वारा आचरण के लिए फोन पे से तीन सौ रुपया लेना पड़ा महंगा। एसपी ने किया निलंबित
(मुरार)---बिहार के बक्सर जिला के मुरार थाना के si को आचरण प्रमाण पत्र बनाने के लिए फोन पे से तीन सौ रुपया लेना पड़ा महंगा। एसपी ने si जयप्रकाश कुमार को किया सस्पेंड। बक्सर एसपी थाने मे लगे झाल को ठीक करने में लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार चौगाई के भादी के नीरज कुमार ने अपने आचरण के लिए अप्लाई की थी उसके बाद आचरण बनाने के नाम पर मुरार थाना के si जयप्रकाश कुमार ने तीन सौ रुपया की मांग कर दी।जिसमें नीरज ने si जयप्रकाश कुमार को फोन पे 300 रुपया दी।उक्त बाते उस युवक ने मोबाइल मे रिकार्डिंग कर लिया।पैसा देने के बाद उस युवक को आचरण बना।युवक ने इसकी शिकायत जिला के पुलिस कप्तान को बताया।एसपी ने इसे गंभीरता से जांच पड़ताल की जो जांच में सत्य पाया गया।एसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए उक्त si को सस्पेंड कर दिए है।इस तरह के कारवाई होने पर जिले के पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है।इस घटना के पुलिस के अधिकारियों ने पुष्टि भी की।
टिप्पणियाँ