(जनशक्ति खबर)सुधाकर सिंह पर जदयू के युवा प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर ने किया पलटवार।
राज़द नेता सुधाकर सिंह के ब्यानों का जदयू के युवा प्रदेश महा सचिव आजाद सिंह राठौर ने पुरजोर विरोध करते हुए यह कहा कि सुधाकर सिंह पहले अपने और अपने नेताओं के गिरेबान में झाँक कर देखें उसके बाद कोई ब्यान दे. मैं #राजनीति में #राजतंत्र को कभी भी #समर्थन नहीं करूंगा बल्की लोगो को भी जागरुक करूंगा क्यूंकि #भारत में #आज़ादी मिला #सभी को लेकिन #हिस्सेदारी और #सम्मान नहीं मिला सभी को इसीलिए मेरा #संघर्ष jd रहेगा क्यूंकि #लोकतंत्र है, उसके बाद आज भी #राजा का #बेटा #राजा #बन रहा है, जो राजा खुद ही #भ्रष्टाचार में सम्मिलित है, उसके बाद भी उसी के #घर से ही किसी को #राजा बनाया जा रहा है जो कि वह खुद ही #भ्रष्टाचार में #सम्मिलित है, आगे चलकर वह भी भ्रष्टाचार में अपने #राजा #पिता के अनुसार लोगों की #आंखों में धूल झोंक कर आए दिन भ्रष्टाचार करते जाते हैं. यह #पब्लिक है सब जानती है. लेकिन आवाज उठाना पड़ेगा और लोगों को #जागरुक करना पड़ेगा क्यूंकि
#स्वच्छ छवि बेदाग #लीडरशिप के ही हाथो में नेतृत्व
रहेगा तो ही सभी जन जन का #न्याय के साथ समग्र
विकास होगा अन्यथा राजनीति के चक्कर में आपको
और आपके #क्षेत्र को हमेशा ही सुली पर लटकाते रहेंगे
और #विकास कार्यो से दूर रखेंगे जो भी रजनीतिक पार्टी है. #परिवारवाद को राजनीति में सपोर्ट कर रहे हैं. उन सभी पार्टीयों का बहिष्कार आम जनमनास को करना अनिवार्य है, ताकी आने वाले समय में हमारा राज्य व हमारा भारत देश विकास के नए-नए कृतिमान स्थापित करेगा.
"""""""
Nitish Kumar Narendra Modi
#bihar #BiharNews #BiharPolitics #BiharGovernment #india #CentralGovernment #LokSabha
टिप्पणियाँ