(जनशक्ति खबर)लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के पति को नौकरी से निकाला गया, 'यूपी में का बा' गाकर योगी सरकार को दी थी चुनौती।
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट------ नेहा सिंह राठौर को up में पार्ट टु.गाना गया हुआ महंगा अब उनके पति हिमांशु को नौकरी से निकाला गया।यूपी में का बा’ जैसे लोकगीत गाकर मशहूर हुई लोकगायिका नेहा राठौर खुद तो पुलिस एक पचड़े में फंस चुकी हैं वही अब उसके पति को भी नौकरी से निकाल दिया गया हैं।जानकारी के मुताबिक़ नेहा राठौर के पति हिमांशु एक कोचिंग संसथान में बतौर राइटर सेवारत थे, लेकिन अब उनसे कंपनी ने इस्तीफा ले लिया गया हैं। इसका खुलासा खुद हिमांशु ने किया है।: एक न्यूज संस्थान से हुई बातचीत में नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा कि “कुछ निजी कारण था। मैं थोड़ा अनियमित भी था वहाँ पर। पर जैसे ही नोटिस मुझे यहाँ पर जारी हुआ, वहाँ से मुझे बुलाकर रिजाइन मांगा गया।”जब उनसे पूछा गया कि संस्थान द्वारा इस्तीफा मांगने के पीछे क्या वजह बताई गई है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अनियमित रहते हो, अच्छा काम नहीं कर रहे हो टाइप। अपनी जिम्मेदारी नहीं पूरी नहीं कर रहे हो। वही जो सब होता है।” हिमांशु ने बताया कि उन्होंने गुरुवार शाम को अपना इस्तीफा दे दिया था।वहीं नेहा सिंह राठौर को मिली नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “नोटिस पर आज जवाब देना है। आज तीसरा दिन है। मैं लखनऊ हाई कोर्ट आया हुआ हूँ। आज हम जवाब दे देंगे।”
टिप्पणियाँ