(जनशक्ति खबर) बिना चुनाव के बदल जाते हैं प्रमुख और उपप्रमुख

 (


चौगाई) बिहार के बक्सर जिला के चौगाई प्रखंड में कुर्सी पर बैठे बाबुओं की मनमानी इस कदर हैं कि बिना चुनाव के ही उपप्रमुख राहुल कुमार को प्रमुख बना  दिया गया।और  चुने हुए प्रमुख ऋषिकांत  सिंह को पंचायत समिति का सदस्य  बना दिया गया वही पंचायत समिति सदस्य श्री निवास यादव को उपप्रमुख बना दिया गया।सबसे बड़ी बात ये है कि प्रमुख वाला मानदेय की राशि उपप्रमुख को दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार चौगाई प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को भाता का पैसा डालना था इसके लिए  लिस्ट तैयार किया गया वो लिस्ट प्रतिनिधियों को wordshop ग्रुप मे डाला गया मजे  की बात ये है कि इस संदर्भ में चौगाई बीडीओ सतीश कुमार से सम्पर्क किया गया तो इस बात की जानकारी ही नहीं था आखिर बिना बीडीओ की जानकारी में ये सभी कौन कर रहा है। वही दोबारा  सम्पर्क  करने पर बीडीओ ने  बताया कि ये टेक्निकल  falt है जो जिले से हुआ था जो सुधार हो गया हैं। क्या सचमुच में चौगाई प्रमुख में घालमेल चल रहा है।हालाकि ये लिस्ट में 3.01.22 से 31.7.22 तक मानदेय की भुगतान राशि में ये नाम दर्ज है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।