(जनशक्ति खबर)बाल-बाल बचे पूर्व CM जीतनराम मांझी, स्वागत के दौरान गया की गरीब बचाओं रैली में टूटा मंच।गया:

 


खबर गया से है जहां पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की गरीब जगाओ रैली के दौरान मंच टूट गया.पर पूर्व सीएम समेत सभी नेता बाल-बाल बचें हैं.शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा गरीब जगाओ रैली का आयोजन किया गया था.जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई. प्रखंड से आये कई कार्यकर्ता भी मंच के ऊपर जा चढ़े.जिस कारण से मंच पर भीड़ बढ गई.


जीतनराम मांझी का माला पहनाकर स्वागत करने के दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से मच मंच टूट गया. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मंच से सूचना देने पर लोग शांत हुए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बाल-बाल बच गए. हालांकि इसमें किसी भी व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं लगी है.


बतातें चलें कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने नवादा से गरीब जनजागरूता यात्रा की थी..नवादा से शुरू हुई यात्रा का समापन आज गया में हो रहा है.समापन के अवसर पर गांधी मैदान में गरीब जगाओ रैली का आयोजन किया गया है.इसमें हजारों की संख्या में हम पार्टी के नेता,कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हो रहें हैं.इस रैली के दौरान मंच टूटने का हादसा हुआ है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।