(जनशक्ति खबर) जिलापदाधिकारी ने कन्या उच्च विद्यालय मुकुंदडेरा का किया निरीक्षण।



(बक्सर) गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा कन्या उच्च विद्यालय मुकुंदडेरा आथर पंचायत नावानगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कन्या उच्च विद्यालय मुकुंदडेरा में जाने हेतु रास्ता उपलब्ध नहीं है। रास्ता उपलब्ध कराने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी नावानगर को निर्देश दिया गया कि आवागमन हेतु सरकारी रास्ता उपलब्ध है कि नहीं, अगर रैयत है तो रैयत से वार्ता करने का निर्देश दिया गया। साथ ही काव नदी के सीमांकन करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि चेक डैम और रिनोवेगैशन करने को कहा गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अनुमंडल डुमरांव में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां कला महाविद्यालय के अस्थाई संचालन हेतु स्थल की उपलब्धता एवं महाविद्यालय के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता के संबंध में बैठक किया गया।

राज हाई स्कूल में अस्थाई संचालन हेतु स्थल का चयन किया गया है। जब तक अस्थाई रूप से महाविद्यालय नहीं बन पाता है तब तक वही संचालन करने का निर्णय बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद उस्ताद बिस्मिल्लाह खां कला महाविद्यालय के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया गया एवं अंचलाधिकारी डुमराव को निर्देश दिया गया कि उस स्थल का मापी करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव/नावानगर, अंचलाधिकारी डुमराव/नावानगर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।