(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी ने लोकशिकायत के मामले को की सुनवाई।
(बक्सर) गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न अपीलाथिर्यो द्वारा अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। कुल 16 मामलों में से 15 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित एवं 01 सेवा शिकायत अपील से संबंधित मामलों की सुनवाई कार्यालय कक्ष में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पदाधिकारियों के साथ की गई। जिसमें से 04 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम सेवा शिकायत अपील से
01 मामलों का निष्पादन किया गया। सुनवाई के क्रम में स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नावानगर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर के प्रतिनिधि एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ