(जनशक्ति खबर)मुख्यमंत्री नीतीश करेंगे हेल्पलाइन नंबर 1930 सुविधा का उद्घाटन।

  पढ़े उपेन्द्र सिंह का  रिपोर्ट--------


26 फरवरी को बिहार के लोगो के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे हेल्पलाइन नंबर 1930 सुविधा का उद्घाटन । इसके लिए पटना में स्थित "आर्थिक अपराध इकाई" में एक विशाल कॉल सेंटर बनाया गया हैं साथ ही हेल्पलाइन 1930 के तहत कार्य करने वाली टीम और सिस्टम पूरी तरह से तैयार हैं।हेल्पलाइन नंबर 1930 नई सुविधा का उद्घाटन बिहार पुलिस दिवस के उपलक्ष पर किया जायेगा। 26 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पुलिस दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही नई सुविधा हेल्पलाइन नंबर 1930 का उद्घाटन करेंगे। इस योजना के साथ ही बिहार के 500 थानों में महिला हेल्प डेस्क की भी शुरुआत करेंगे।


बताया गया है की इस सुविधा का उदेश्य यह है की साइबर अपराध के मामले जब तक पुलिस तक पहुंचते काफी देर हो जाती है ,जिससे सही समय पर कार्रवाई शुरू नहीं हो पाती है, इसके लिए जरूरी है कि पुलिस तक सही समय पर साइबर अपराध की जानकारी पहुंच सके जिससे प्रशासन जल्दी ही एक्शन ले सके। इसी उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत बड़े स्तर पर हो रही।हेल्पलाइन नंबर 1930 की टीम में कुल 171 पुलिसकर्मी शामिल किये गए हैं। जिसमें एक महिला सहित 6 इंस्पेक्टर, 8 महिला सहित15 सब इंस्पेक्टर और 88 पुरुष व 62 महिला सहित 150 सिपाही इसमें शामिल किये गए हैं। 20 फरवरी से ही इन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है।साथ ही नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने का तरीका और ठगी के रुपयों को बचाने के तरीके के साथ ही इसके बाद केस दर्ज करवाने की प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जा रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।