(जनशक्ति खबर)बड़ी खबर--- 11 हजार बिजली की तार की चपेट मे आने पर दो लोगों की मौत तीन लोगों की हालत गम्भीर
(चौगाई) मुरार थाना के मंशाहरिया गांव में 11 हजार के बिजली की तार के चपेट पर 5 लोग आ गए हैं जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है वही तीन लोगों की हालत गंभीर है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार के दिन मुरार थाना के मंशहरिया गांव के पूर्व बीड़ीसी सच्चिदानंद साहू के यहा चम्पा कल गलाया जा रहा था जिसमें कल लगानेवाले मिस्त्री कोरानसराय थाना के मठीला गांव के तीन लोग थे। कल जहां गलाया जा रहा था उसी के उपर 11 हजार का तार गया था।बोर करते समय चम्पा कल का लोहे की पाइप जाकर 11 हज़ार तार के उपर टकरा गया जिसमें 5 लोग बिजली की चपेट आ गए। जिसमें पूर्व बीड़ीसी के पुत्र अनटू कुमार 28 बर्ष, मठीला निवासी कल गलाने वाला मिस्त्री मनोज राम 30 बर्ष पिता बलिराम की मौके पर मौत हो गयी है।वही चंदन राम, धनराज राम, मेघनाथ राम सहित तीन लोग कि हालत गंभीर है जो सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा।जिसका इलाज चल रहा है तीनों लोग मठीला गांव के थे जो कल बोर करने के लिए मंशहरिया में आए थे।घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थानाध्यक् रविकांत प्रसाद ने मौके पर पहुँचे।
टिप्पणियाँ