(जनशक्ति खबर) 353 छात्रों ने छोड़ी अँग्रेजी की परीक्षा
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार प्रथम पाली के अंग्रेजी (English) में कुल छात्रों की संख्या 14724, उपस्थित छात्रों की संख्या 14565, अनुपस्थित छात्र की संख्या 159 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है। द्वितीय पाली में कुल छात्रों की संख्या 14925, उपस्थित छात्रों की संख्या 14731, अनुपस्थित छात्रों की संख्या 194 एवं निष्कासित छात्रों की संख्या शून्य है। नियंत्रण कक्ष में दूरभाष के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
टिप्पणियाँ