(जनशक्ति खबर) RJD विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, धरने पर बैठीं, कहा- कुर्सी पर बैठे बाबु भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।


नवादा: बिहार के नवादा में प्रशासन के खिलाफ आरजेडी विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को वह समाहरणालय के पास धरना पर बैठ गईं हैं. विधायक ने कहा है कि प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ धरना पर बैठे हैं.ये धरना अनिश्चितकालीन रहेगा. अब अफसरशाही के खिलाफ नवादा से मोर्चा खोल दिया गया है. आरजेडी की विधायक विभा देवी प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखा रही. उनका कहना है कि वो किसी से नहीं डरती हैं.


आरजेडी विधायक विभा देवी ने कहा कि गरीब के हक को खाने वाले प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया गया है. उन्होंने कही कि जन वितरण प्रणाली द्वारा गरीब को जो अनाज मिलता है, वह सही तरीका से नहीं मिल रहा है. इसकी शिकायत मैंने वरीय अधिकारियों से की तो अधिकारी द्वारा कहा गया कि आप नाम बताइए तब हम डीलरों पर कार्रवाई करेंगे. 


इसके बाद विधायक काफी गुस्सा हो गई और जांच की मांग की. इधर, जांच नहीं हुआ तो गुस्से में आकर अधिकारी के खिलाफ ही धरना पर बैठ गई.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।