(जनशक्ति खबर)गोपालगंज के जेल में बंद कैदी ने मोबाइल को निगला, पेट दर्द के बाद हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला।


 पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट------बिहार के गोपालगंज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक कैदी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन को ही निगल लिया. इसका खुलासा तब हुआ, जब उसे पेट दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.यह पूरा मामला गोपालंगज के चनावे जेल का है. जहां जेल में एक कैदी पकड़े जाने के डर से मोबाइल को ही निगल गया. फोन के निगले जाने के थोड़ी देर बाद कैदी के पेट में भयंकर दर्द शुरू हुआ जिसके बाद उसे शहर के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां X-ray रिपोर्ट में इसका खुलासा.


दरअसल गोपालंगज के चनावे जेल में एक कैदी पकड़े जाने के डर से मोबाइल को ही निगल गया. फोन के निगले जाने के थोड़ी देर बाद कैदी के पेट में भयंकर दर्द शुरू हुआ जिसके बाद उसे शहर के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की एक्स-रे वगैरह की तब उसके पेट में एक मोबाइल फोन है. उससे पूछताछ के बाद पता चला कि उसने डर से मोबाइल फोन निगल गया है जिसकी वजह से उसके पेट में भयानक दर्द होने लगा. फिलहाल कैदी के ऑपरेशन के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया जाएगा.

वहीं प्रशासन की मानें तो गोपालगंज के चनावे की जेल में बंद एक कैदी को पेट मे दर्द हुआ. जेल प्रशासन ने कैदी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वही डॉक्टरों का कहना है कि कैदी की एक्सरे जांच में मोबाइल जैसा आकर दिखा. वहीं कैदी के पेट में मोबाइल मिलने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. कैदी का नाम कैशर अली है. वो नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा रफी गांव निवासी बाबू जान मियां का पुत्र बताया जा रहा है. 17 जनवरी 2020 को नगर थाने की पुलिस हजियापुर गांव के पास से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था.इसके पहले भी कैशर अली जेल जा चुका है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।