(जनशक्ति खबर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगा गुस्सा, मुख्य सचिव और पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष को लगाई फटकार।
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट--- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के साथ क्लास लगाई. मामला पुलिस भर्ती में ढिलाई और पुलिस पेट्रोलिंग में ढिलाई से जुड़ा था, जिस पर सीएम नीतीश कुमार अचानक भड़क गए और अधिकारियों पर जमकर बरसे.सीएम ने कहा कि बदमाश पकड़े नहीं गए हैं।
पटना में रविवार को बिहार पुलिस सप्ताह के समापन की पूर्व संध्या पर बीएमपी 5 स्थित मिथलेश स्टेडियम में राजनीतिक परेड का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की. मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण करने के बाद बेहतर आयोजन के लिए बिहार पुलिस को बधाई दी. उसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार के पूर्व डीजीपी और बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एसके सिंघल से लेकर गृह विभाग के अपर सचिव के साथ ही मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को फटकार लगाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी तरफ से हम वर्षों से लगातार थाना भवनों के निर्माण और ओपी में तेजी से पुलिस विभाग में भर्ती करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आप लोग बेपरवाह हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम इस कार्यक्रम में आते हैं तो हमें याद आता है कि हमने पिछली बार क्या कहा था. आप लोग भी भूल जाते हैं कि जब हम चले जाते हैं तो आपको कुछ करना होता है। पुलिस पेट्रोलिंग में बरती जा रही लापरवाही पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी भी कोई उच्चाधिकारी पुलिस गश्त की निगरानी करते नजर नहीं आते हैं, जो कि गलत है.
टिप्पणियाँ