(जनशक्ति खबर) आजादी के वर्षो बाद भी श्रीरामपुर से छातनववार जाने का रोड नहीं कच्चा रोड से जाते हैं ग्रामीण
(कृष्णाब्रह्म )एक तरफ सूबे की सरकार हर गांव को रोड से जोड़ने की बात कहती है दूसरे तरफ विभाग के लापरवाही या यू कहु की कुर्सी पर बैठे बाबुओं की अनदेखी के चलते आज भी बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना के श्रीरामपुर गांव से छातनववार गांव जाने के लिए लोग कच्चा रोड यानी पगडंडियों के सहारे लोग आते जाते है। जो बरसात के दिनों मे गढ़े मे पानी भर जाता है जिससे ग्रामीण रास्ता बदल कर आते जाते है।सबसे बड़ी परेशानी स्कूल जानेवाली छात्रों को होती है जो बरसात के दिनों मे छात्र घुटने पर पानी मे स्कूल आते जाते है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से रोड बनवाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ