(जनशक्ति खबर) बक्सर,पटना,नालंदा समेत पूरे बिहार में आंधी-बारिश और बिजली का अलर्ट।

बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना-बक्सर-नालंदा समेत पूरे बिहार में आंधी-बारिश और बिजलीसाथ ही साथ खराब मौसम के दौरान लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। खबर के अनुसार मौसम विभाग ने मंगलवार तक पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान लोगों को पेड़-पौधें से दूर रहने को कहा गया हैं। बता दें की रविवार को भी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश आई थी। अगले दो दिनों तक प्रदेशभर में मौसम की ऐसी संभावना बनी रहेगी। इससे तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पटना, शेखपुरा, भागलपुर, नालंदा, समस्तीपुर, नवादा, रोहतास, वैशाली, बक्सर, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, बक्सर जिले में कुछ स्थान पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी और हल्की बारिश होगी। का अलर्ट जारी किया गया हैं।