(जनशक्ति खबर) चेतन आनंद की सगाई में आएंगे 4 हजार गेस्ट: 24 अप्रैल को विश्वनाथ फार्म में होगा आयोजन, आनंद मोहन के गांव का हलवाई बनाएंगे नॉनवेज।
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सगाई 24 अप्रैल को होनी है. चेतन की शादी का आयोजन 3 मई को देहरादून में होगा. पटना के चक बैरिया स्थित विश्वनाथ फार्म में सगाई का आयोजन किया गया है. इसमें 4 हजार गेस्ट आएंगे, जिनके लिए बेहतरीन इंतजाम होगा. सगाई में वेज और नॉन वेज दोनों तरह के भोजन का प्रबंध किया जा रहा है. नॉनवेज बनाने के लिए आनंद मोहन के गांव से हलवाई आएंगे. जबकि वेज भोजन का इंतजाम विश्वनाथ फार्म की ओर से करवाया जाएगा.
फार्म हाऊस में हरियाली को लेकर लगे हैं कई तरह के पेड़
आनंद मोहन अभी पैरोल पर जेल से बाहर हैं. उन्हें बेटे की शादी के लिए पैरोल मिला है. इस फार्म हाउस में कई तरह के पेड़ों की हरियाली के साथ ही गुलमोहर और बाकी गर्मी में खूबसूरती बिखेरने वाले फूल हैं. रास्तों के दोनों तरफ खूबसूरत छोटे-छोटे प्लांट्स स्वागत में दिखते हैं. यह जगह पटना शहर के प्रदूषण से दूर है.1987 से यहां शुरू हुआ प्लांटेशन का काम
राजद विधायक चेतन की सगाई 24 अप्रैल को आयुषी के साथ होनेवाली है. उनका परिवार वैशाली जिले के राघोपुर के रामदौली गांव का है. आयुषी देहरादून से एमडी की पढ़ाई कर रही हैं. मां रेणु सिंह डॉक्टर हैं और सारण के सोनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं. पिता ठाकुर अभय कुमार सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य औषधालय में डॉक्टर हैं.
आनंद मोहन की बेटी की शादी भी पटना के इसी विश्वनाथ फार्म में हुई थी. फार्म हाउस के मालिक अजय कुमार सिंह ने से बातचीत में बताया कि 17 एकड़ में फैले फार्म हाउस में तालाब से लेकर ठहरने के लिए एसी कमरों तक का इंतजाम है.
वे बताते हैं कि हमें काफी पहले से पौधों से लगाव रहा है. पहले एक तालाब बनवाया. कई तरह के प्लांट लगाए. धीरे-धीरे यह फार्म हाउस बन गया. 1987 से यहां प्लांटेशन शुरू किया और अब कई पेड़ काफी बड़े हो चुके हैं. कभी मैंने सोचा भी नहीं था कि यह कॉमर्शियल एक्टिविटी का खूबसूरत सेंटर हो जाएगा
टिप्पणियाँ