(जनशक्ति खबर) अतीक अहमद हत्याकांड पर योगी सरकार को झटका! सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट।


 माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। इसके तहत कोर्ट ने इस मामले में योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह हत्याकांड की जांच से जुड़े रिकॉर्ड को कोर्ट में जमा कराए।सरकार को इस काम के लिए सरकार ने 3 सप्ताह का समय दिया है। इसके बाद मामले की सुनवाई होगी। आपको बता दें कि अतीक हत्याकांड पर अधिवक्ता विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दायर की थी। कहा था कि यूपी में पिछले कुछ सालों से इस तरह के हत्याकांड में इजाफा हुआ है। मामले में जांच की मांग की गई है।स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग


एडवोकेट विशाल तिवारी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अपनी याचिका की तत्काल सुनवाई की मांग की थी। तिवारी ने अदालत में कहा कि उनकी याचिका में उत्तर प्रदेश में न्यायेतर हत्याओं की जांच की मांग की गई है। अपनी याचिका में, तिवारी ने अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की थी।


183 मुठभेड़ों की जांच की मांग


उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की जिसमें उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के अनुसार 2017 के बाद से हुई 183 मुठभेड़ों की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने और पुलिस की जांच करने की भी मांग की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।