(जनशक्ति खबर) पटना में इस दिन नहीं चलेंगे ऑटो और इ-रिक्शा, हड़ताल पर रहेंगे चालक, जानें पूरी बात।


 पटना: अगर आप पटना की सड़कों पर ऑटो या ई-रिक्शा का इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. आप अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या फिर किसी दूसरी जगह जाने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा का इस्तेमाल 27 अप्रैल को नहीं कर सकते.बिहार राज ऑटो टेंपो चालक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. संघ ने सरकार के तुगलकी फरमान पर गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. पूरे पटना जिले में ई-रिक्शा और ऑटो चालक हड़ताल पर रहेंगे.


बताया जा रहा है कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों से यूनियन नाराज है. दरअसल, शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने तय किया था कि राजधानी पटना के कुछ तय रूटों पर ही ऑटो रिक्शा का परिचालन किया जाएगा. डीएम की ओर से निर्देश दिया गया है कि अब पटना के 8 मार्गों पर ई-रिक्शा नहीं चलेंगे, वहीं ऑटो के लिए सिर्फ 22 रूट निर्धारित किए गए हैं.


बिहार राज्य ऑटो टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार का यह फैसला एकतरफा है. परमिट के नाम पर ऑटो चालकों को आर्थिक दोहन और बिना वजह चुपके से फोटो खींचकर मोटा फाइन वसूला जा रहा है. इसके पहले प्रदूषण के नाम पर डीजल ऑटो को जबरन बंद करवा कर हजारों ऑटो चालकों को सड़क पर ला दिया गया है. इसके बाद अब जाम के नाम पर ऑटो का परमिट नहीं देना और उसे रूट में बांधकर ऑटो चालकों के रोजगार को खत्म करने का खेल शुरू कर दिया गया है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।