(जनशक्ति खबर) इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल २६ छात्रों ने छोड़ी परीक्षा ओ
(बक्सर) बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 के एमपी हाई स्कूल में हो रहे परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं वहां उपस्थित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचनानुसार प्रथम पाली के हिंदी विषय में कुल छात्रों की संख्या 285, उपस्थित छात्रों की संख्या 275, अनुपस्थित छात्रों की संख्या 10 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है। द्वितीय पाली के जीवविज्ञान, इतिहास एवं इंग्लिश विषय में कुल छात्र की संख्या 227, उपस्थित छात्र की संख्या 211 अनुपस्थित छात्र की संख्या 16 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है। दूरभाष द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।
टिप्पणियाँ