(जनशक्ति खबर) ईद पर लोगों ने अमन-चैन की दुआ मांगी,भाईचारें का त्यौहार बताया !


 (पटना) ईद उल फितर मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। त्योहार के दिन ईदगाह में नमाज पढ़कर लोग खुदा से सुख-शांति और बरकत की दुआ मांगते है।ईद को लेकर पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट रहा। पुलिस की सतर्कता की वजह से किसी भी स्थान पर लॉ एंड आर्डर का उल्लघंन नहीं हुआ । पुलिस के अधिकारी सड़कों पर गश्त करते दिखाई दिए। अमन और चैन के लिए हजारों लोगों ने दुआएं मांगी। लोगों की ज्यादा संख्या होने से नमाज शिफ्टों में अता की गई। पुलिस विभाग भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरी तरीके से मुस्तैद थी। जगह-जगह पर सिविल पुलिस मौजूद रही। पुलिस ने एतहियात के तौर पर मस्जिद के पास पहले से यातायात को बंद कर दिया था।असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न की जाए, इसके लिए ड्रोन से निगरानी रखी गई। मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों को लाइन में लगकर मस्जिद में प्रवेश दिया गया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मस्जिद से लोगों को आराम से और लाइन में चलने कि बार-बार हिदायद दी जाती रही।कुछ लोगों ने मस्जिदों के आस-पास स्थित घरों की छतों पर नमाज अद की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही लोगों ने एक दूसरे घर जाकर मीठा और सिवईयां खाकर ईद की बधाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।