(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी द्वारा चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत में निकृष पम्प योजना एवं पंचायत में हो रहे अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

 (बक्सर) जब से जिलाधिकारी ने पदभार ग्र


हण किया है तब से पूरा एकशनो में है। बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत में निकृष पम्प योजना एवं पंचायत में हो रहे अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया।


जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा चौसा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में निकृष पंप योजना का निरीक्षण किया। योजना के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु कार्यपालक अभियंता गंगा पम्प नहर बक्सर को निर्देश दिया।

देवलपुल मद्य निषेध के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों की सघन जाँच करने का निदेश दिया गया।

मनरेगा से निर्मित चैकडेम का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के द्वारा बताया गया कि रामपुर पंचायत क्षेत्र के किसानों को इस चैकडेम के माध्यम से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाता है।

पवनी पंचायत अंतर्गत ग्राम सौवा बाँध में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत सरकारी पोखरा के निर्माण कार्य के योजना का निरीक्षण किया गया। इस योजना का कार्य ससमय, गुणवत्तापूर्ण, मानकों के अनुरूप पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। पोखरा के सौंदर्यकरण यथा पेवर ब्लॉक, छठ घाट एवं पौधारोपण करने का कार्य ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा को दिया गया।

रामपुर में ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया गया। सभी वार्डो में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर को निदेशित किया गया कि इस संबंध में शीध्र कार्रवाई करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।