(जनशक्ति खबर) जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा २९ अप्रैल को जिला मुख्यालय के छ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
(बक्सर) जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु जिला दंडाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री मनीष कुमार के द्वारा जिला संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 दिनांक 29 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:30 बजे तक जिला मुख्यालय के 06 (छः) परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 2479 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
केंद्राधीक्षक का दायित्व:- परीक्षा के दिन 9:00 पूर्वाहन तक स्टैटिक को-ऑर्डिनेटर एवं दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंच जाएंगे तथा परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होगी यह कार्य केंद्र पर प्रतिनियुक्त को-आर्डिनेटर, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से की जाएगी।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त कोऑर्डिनेटर एवं दंडाधिकारी प्रत्येक परीक्षार्थियों की जांच प्रवेश द्वार पर ही कर लेंगे जिसमें शिक्षकों को समुचित सहायता ली जाए ताकि परीक्षा अवधि में कोई भी परीक्षार्थी अनाधिकृत रूप से नकल करने के उद्देश्य से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री परीक्षा भवन में नहीं ले जाए। साथ ही केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अंदर जाने दिया जाए। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करें।
सभी केंद्राधीक्षक, सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं गश्ती दंडाधिकारी को निदेश दिया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 को पालन करें तथा जो भी परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त पाए जाएं उन पर यथोचित कार्रवाई करें।
केंद्राधीक्षक विद्यालय के अंदर शौचालय पर पुरुष एवं महिला दीर्घा बनाकर चस्पा देंगे ताकि परीक्षार्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कोऑर्डिनेटर, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित कराएंगे। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर द्वारा अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी। फोटो स्टेट केंद्रों/दुकानों (विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों के समीप) पर परीक्षा अवधि में विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो साथ ही परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो, प्रभारी यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे।
अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि परीक्षा तिथि को एक अग्निशमन वाहन चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक एंबुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर (मो० 9473191241 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो० 9431800090) जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे तथा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी उचित एवं आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे। साथ ही परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा तिथि को विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर (मो० 9473191240) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर (मो० 9431800092) रहेंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिए 06 स्टैटिक को-ऑर्डिनेटर, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं 03 प्रश्न पत्र-सह-गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
टिप्पणियाँ