(जनशक्ति खबर) डीएम ने जिला शिक्षा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण ,२३ कर्मी में १० कर्मी थे अनुपस्थित।

(बक्सर) शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा बुनियादी स्कूल परिसर में अवस्थित जिला शिक्षा कार्यालय बक्सर का औचक निरीक्षण किया।

जिला पदाधिकारी


के द्वारा योजना एवं लेखा, मध्यान्ह कार्यालय एवम जिला शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें 23 कर्मियो में से 10 कर्मी के अनुपस्थित रहने एवं विलंब से आने वाले कर्मियो एवं पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण देते हुए उप विकास आयुक्त महोदय के मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को विलंब से आने के कारण पृच्छा करते हुए स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर ने पोशाक वितरण, साइकिल वितरण एवं अन्य योजनाओं के संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय को अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा शिक्षा कार्यालय के रोकड़ पंजी संधारण का विस्तार से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि माह फरवरी के बाद से रोकड पंजी अद्यतन नहीं है।

आरटीई के तहत निजी स्कूलों के भुगतान के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

जिला टास्क फोर्स की बैठक, विभिन्न जांच प्रतिवेदनो के संबंध में जांच रिपोर्ट से संबंधित अद्यतन जानकारी नहीं दी गई।

नियमित रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियो की बैठक करने, विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया और 15 दिनों के बाद उप विकास आयुक्त बक्सर को निरीक्षण एवं निर्देश के सभी बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।