(जनशक्ति खबर) (जनशक्ति खबर) डीएम ने चक्की प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण,प्रधान लिपिक से मांगे स्पष्टीकरण
(बक्सर) सोमवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा चक्की प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाए जाने पर विभागीय निर्देशानुसार अतिशीघ्र बायोमेट्रिक लगाने का निर्देश दिया गया और सभी को ससमय अटेंडेंस लगाने, क्षेत्र भ्रमण करने एवं जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। वही
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने वहां उपस्थित बालिकाओं से पठन-पाठन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में बातचीत किया।
फर्श टूटा हुआ पाए जाने पर अतिशीघ्र मरम्मती कराते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिए
विभिन्न पंजियो के निरीक्षण के क्रम में प्रखंड लेखा के प्रधान लिपिक के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत एवं प्रखंड के लिए विभागीय निर्देशानुसार अलग-अलग पंजी संधारण कराने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नियमित रूप से नल जल योजना का अनुश्रवण करने एवं उसका प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंडों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस के संबंध में यथा बायोमेट्रिक कार्यालय में लगा हुआ है कि नहीं, बायोमैट्रिक से अटेंडेंस हो रहा है या नहीं, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के अनुसार सभी समय से कार्यालय पहुंचते हैं या नहीं, के संबंध में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
टिप्पणियाँ