(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी ने सिमरी प्रखंड का किया औचक निरीक्षण। सात दिन के अंदर १४लंबित योजनाओं को पूरा करने का दिया आदेश।

(बक्सर) सोमवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय सिमरी का निरीक्षण किया गया।

इंदिरा आवास योजना अंतर्गत लंबित योजनाओं को अतिशीघ्र पूरा करवाने, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाने हेतु विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शेष बची हुई योजनाओं को अतिशीघ्र स्थल चिन्हित कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

अमृत सरोवर योजना अंतर्गत निर्माण किए जा रहे 2 तालाबों का गुणवत्तापूर्ण, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 14 लंबित योजनाओं को 7 दिनों के अंदर सभी मानकों एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।



कार्यालय निरीक्षण के क्रम में रोकड़ पंजी के अनुसार अग्रिम राशि के निकासी का समायोजन कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने एवं जन समस्याओं को सुनने, उसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। बायोमेट्रिक अटेंडेंस कराने का निर्देश दिया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय सिमरी बायोमैट्रिक अटेंडेंस की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण डाटा एंट्री ऑपरेटर को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पीडीएस दुकानों पर ससमय राशन वितरण कराने एवं पीडीएस दुकानों का नियमित अंतरालो पर जांच करने का निर्देश दिया गया।

बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में तटबंध का निरीक्षण किया गया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को बाढ़ संभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता के साथ बैठक कर बाढ़ से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने एवं समन्वय स्थापित कर बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को 15 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

जाति आधारित गणना कार्य का निरीक्षण किया गया और संबंधित चार्ज पदाधिकारी, प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।