(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी ने लोकशिकायत निवारण को लेकर समिच्छात्मक बैठक की। लंबित मामले को जल्द निष्पादन करने को दिए निर्देश।
(बक्सर) मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में लोक शिकायत निवारण, लोक सेवा अधिकार एवं भू विवाद की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय
में की गई।
लोक शिकायत निवारण के समीक्षा के क्रम में राजस्व विभाग से संबंधित 196 मामले लंबित पाए गए। इस संबंध में निर्देश दिया गया कि इनमें से जो अतिक्रमण हटाने के मामले हैं उसमें पुलिस बल उपलब्ध कराते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई कराना सुनिश्चित करेंगे।
राजस्व के शेष मामले जो अतिक्रमण हटाने से संबंधित नहीं है संबंधित मामलों को भूमि सुधार उप समाहर्ता समीक्षा करते हुए नियमानुसार विधि सम्मत निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
विद्युत विभाग का कोरान सराय क्षेत्र अंतर्गत अधिक मामला लंबित रहने के कारण जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि बिल पत्र में विभागीय नियमानुसार समस्या का निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। लोक सेवा अधिकार के तहत म्यूटेशन का मामला नावानगर में अधिक रहने एवं मामला ससमय निष्पादित नहीं करने के कारण अंचलाधिकारी नावानगर को शो कॉज करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। जिले के महत्वपूर्ण बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण अंचलाधिकारी इटाढी से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ